
Honda Activa EImage Credit source: होंडा2व्हीलर्सइंडिया
इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ी, बैटरी सबसे महंगा पार्ट है जिस वजह से कई बार ग्राहक ईवी की ओर रुख करने से कतराते हैं. बैटरी की कीमत ज्यादा होने के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत आसमान छूने लगती है लेकिन अब ऑटो कंपनियों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. Honda का पहला और सबसे पॉपुलर स्कूटर Activa के इलेक्ट्रिक अवतार के साथ कंपनी BaaS (बैटरी रेंटल) की सुविधा दे रही है, कंपनी ग्राहकों से बैटरी रेंटल का कितना चार्ज ले रही है? चलिए जानते हैं.
एक नहीं कंपनी के पास हैं 3 प्लान्स
-
- Honda Activa E का सबसे सस्ता बैटरी रेंटल का मंथली खर्च केवल 678 रुपए है, एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि इस कीमत में जीएसटी भी चार्ज किया जाएगा और ये लाइट प्लान 20kWh मासिक उपयोग तक सीमित होगा. ये प्लान उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जिन लोगों की डेली रनिंग कम है. 31 दिन के महीने के हिसाब से अगर 678 रुपए को कैलकुलेट करेंगे तो एक दिन का खर्च लगभग 21.87 रुपए आएगा, इस कीमत में जीएसटी शामिल नहीं है.
- इसके अलावा कंपनी के पास ग्राहकों के लिए बेसिक प्लान भी है जिसका मंथली रेट 1999 रुपए (प्लस जीएसटी) है, ये प्लान 35kWh मंथली यूसेज के साथ आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्लान उन लोगों के लिए है जिनकी डेली रनिंग 40 किलोमीटर या उससे कम है.
- एक्टिवा ई के लिए लाइट और बेसिक प्लान के अलावा एडवांस्ड प्लान भी उपलब्ध है और ये प्लान उन लोगों के लिए जिनकी डेली रनिंग 100 किलोमीटर तक है. 87kWh मंथली यूसेज के साथ आने वाले इस प्लान के लिए हर महीने 3599 रुपए (प्लस जीएसटी) खर्च करने पड़ते हैं.
Electric vehicle ownership is now more affordable than ever. With the BaaS subscription, enjoy running the Honda Activa e: at a brilliant price and with smooth, cost-effective rides every day.#Honda #Honda2Wheelers #ThePowerOfDreams #Activae: #RideEasySwapEasy #EV #BaaS pic.twitter.com/qMcSBzgPvP
— Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin) June 23, 2025
क्या है BaaS?
ग्राहक आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन को खरीद पाएं इसके लिए कंपनियों ने BaaS (Battery as a Service) प्रोग्राम को शुरू किया है जिससे कि शुरुआत में नया वाहन खरीदते वक्त ग्राहकों को बैटरी की कीमत नहीं देनी पड़ती और वाहन लेने के बाद ग्राहक हर महीने मामूली सी कीमत देकर आसानी से बैटरी रेंट दे सकते हैं.

(फोटो- होंडाटूव्हीलर्सइंडिया/X)
Honda Activa e Price
होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 17 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से 1 लाख 51 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तक है. ड्राइविंग रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में ये स्कूटर 102 किलोमीटर तक आराम से दौड़ सकता है. फिलहाल टीवीएस और Ather जैसी कंपनियों के पास ग्राहकों के लिए बैटरी रेंटल की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे में ग्राहक होंडा की ओर बैटरी रेंटल की वजह से स्विच हो सकते हैं क्योंकि ये सुविधा नया वाहन खरीदते वक्त भार को थोड़ा कम कर सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login