• Thu. Apr 3rd, 2025

सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO

ByCreator

Mar 14, 2025    150823 views     Online Now 315

HOLI 2025: होली का त्योहार हो और क्रिकेटर्स इसमें पीछे रह जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है! टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बार होली का जबरदस्त जश्न मनाया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और युसूफ पठान। दरअसल, युवराज और युसूफ उन लोगों में से हैं जिन्हें रंग लगवाना बिल्कुल पसंद नहीं, लेकिन भला ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर के सामने कौन बच पाया है?

सचिन की पिचकारी से बच नहीं पाए युवराज!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर हाथ में पिचकारी लिए सीधे युवराज सिंह के कमरे में घुस जाते हैं। इससे पहले कि युवी कुछ समझ पाते, सचिन ने उन्हें पूरी तरह रंगों से नहला दिया! युवराज बचने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन तेंदुलकर की मस्ती के आगे उनकी एक न चली।

रायुडू भी बने सचिन की होली का शिकार!

सचिन यही नहीं रुके, अगला निशाना बने अंबाती रायुडू! युवराज की तरह रायुडू भी कुछ सोच पाते, इससे पहले ही सचिन उनके कमरे में घुसे और उन्हें रंग-बिरंगा बना दिया।

युसूफ पठान ने लिए सचिन के मजे!

अब सवाल ये उठता है कि जो खुद सबको रंग से सराबोर कर रहा था, वो खुद कैसे बचता? युसूफ पठान ने सचिन तेंदुलकर को अपना शिकार बना ही लिया! वीडियो में एक जगह पर जब सचिन तेंदुलकर पिचकारी में पानी भर रहे थे, तभी युसूफ पठान बाल्टी भरकर लाते हैं और सचिन को पूरी तरह नहला देते हैं! इतना ही नहीं, वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही युसूफ पठान ने सचिन को पानी में डुबोया, कुछ और लोगों ने उन पर पिचकारी से रंगों की बरसात कर दी।

See also  छोटा करें निवेश पाए जीवनभर पेंशन

देखें VIDEO

इंडिया मास्टर्स लीग की जीत के बाद होली का धमाल

गौरतलब है कि इस समय भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंडिया मास्टर्स लीग खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं। होली से ठीक एक दिन पहले इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर लीग के फाइनल में जगह बना ली। यह वीडियो रायपुर के एक निजी होटल का है, जहां खिलाड़ियों ने अपनी जीत और त्योहार दोनों का जश्न जमकर मनाया।

श्री गणेशा गुलाल से रंगे क्रिकेट सितारे

बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन समेत सभी खिलाड़ियों को इस दौरान Shree Ganesha Global Gulal Pvt Ltd के Disney Herbal Gulal के साथ खेलते हुए देखा गया। यह पल Shree Ganesha Global Gulal Pvt Ltd के लिए यह एक गर्व का क्षण है, क्योंकि सचिन के साथ अन्य दिग्गज क्रिकेटर भी इस खास डिज्नी हर्बल गुलाल के रंग में रंगे नजर आए।

विदेशों में भी श्री गणेशा गुलाल की धूम

Shree Ganesha Gulal सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी छाया हुआ है। हाल ही में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन को भी इस गुलाल के साथ रंग खेलते देखा गया था। न्यूजीलैंड के इस्कॉन मंदिर में हुए होली उत्सव में उन्होंने Shree Ganesha Volcano Cylinder से रंगों की बौछार की थी।

श्री गणेशा गुलाल की खासियत

Shree Ganesha Disney Herbal Gulal पूरी तरह से प्राकृतिक और हर्बल तत्वों से बना है, जो त्वचा के लिए सुरक्षित होता है। यही वजह है कि बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग तक, इसे अपनी होली का हिस्सा बना रहे हैं।

See also  एमपी पुलिस की छत्तीसगढ़ में वाहवाहीः लोग बोले- पुलिस हो तो ऐसी, पढ़िए खबर की इनसाइड स्टोरी

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL