Holi 2025: हिंदू धर्म में हर साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि पर होली का त्योहार मनाया जाता है. होली के त्योहार में लोगों का अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिलता है. होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है. होली का त्योहार शत्रुओं को भी मित्र बना देता है. होली के दिन लोग ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी सब भूलकर एक दूसरे को अबीर, गुलाल और रंग लगाते हैं. साथ ही होली की बधाई देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं होली के रंगों का महत्व. साथ ही जानते हैं इस दिन कौनसा रंग किसे लगाना चाहिए.
इस साल कब खेली जाएगी होली?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर हो जाएगी. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 14 मार्च दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा. होलिका दहन के अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इसलिए इस साल रंगों की होली 14 मार्च को खेली जाएगी.
रंगों का क्या है महत्व
होली पर देवी-देवताओं को भी रंग लगाया जाता है. होली पर लगाए जाने वाले अबीर, गुलाल और रंगों का बहुत महत्व होता है. होली के रंगों से जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा आती है. होली के दिन सभी लोग सफेद कपड़े वस्त्र पहनते हैं. ये रंग आध्यात्मिकता एवं शान्ति का प्रतीक माना जाता है. वहीं लाल रंग शक्ति और दृढ़ता, हरा रंग हरियाली और जीवंतता, पीला रंग खुशी, गुलाबी रंग प्रेम, केसरिया रंग संतोष और त्याग और बैंगनी रंग ज्ञान से संबंधित होता है.
कौनसा रंग किसे लगाएं?
- लाल रंग- लोग इस रंग से सबसे ज्यादा होली खेलते हैं. इस रंग का धार्मिक महत्व बहुत है. होली के दिन इस रंग का गुलाल बच्चों और युवाओं को लगाएं.
- हरा रंग- होली के दिन लाल रंग के बाद अगर कोई रंग सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, तो वो है हरा. इस रंग का गुलाल अपने से बड़ों को लगाएं.
- पीला रंग- इस रंग का उपयोग भी होली के दिन खूब किया जाता है. इस रंग का गुलाल अपने बहनों और घर की महिलाओं को लगाएं.
- नारंगी रंग- ये रंग खुशियों का प्रतीक माना जाता है. इस रंग का गुलाल अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को लगाएं.
ये भी पढें: Holika dahan 2025 Shubh Muhurat: होलिका दहन कल, मिलेगा सिर्फ इतने घंटे का समय, जानें पूजा विधि और महत्व
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login