• Tue. Jul 1st, 2025

छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्म की हुई शूटिंग, राज्य की सांस्कृतिक धरोहर होगी उजागर

ByCreator

Sep 11, 2023    150861 views     Online Now 141

रायपुर. Trizent Mediaworks LLP ने एक नई हिंदी फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में की. रायपुर में 19 दिनों तक फिल्म की शूटिंग चली. सोमवार को प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के सलाहाकार गौरव द्विवेदी के साथ फिल्म के कलाकार आदिल खान, अशनूर कौर और निर्देशक अकुल त्रिपाठी मीडिया से रूबरू हुए.

द्विवेदी ने बताया कि इस फिल्म में रायपुर के महादेव घाट से लेकर मरीन ड्राइव, वीआईपी रोड, राजिम, नया रायपुर की लोकेशंस को दिखाया गया है, जो हमारे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करेगा. मुख्यमंत्री की फिल्म पॉलिसी से आकर्षित होकर बड़े निर्माता निर्देशक बॉलीवुड से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.

अभिनेता आदिल खान ने इस फिल्म के साथ काम करने का सुखद अनुभव साझा किया और वे निर्देशक अकुल त्रिपाठी व निर्माता रत्ना सिन्हा के साथ काम करके बहुत उत्सुक हैं. इसके अलावा अशनूर कौर ने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सौन्दर्य को सराहा. उन्होंने यह भी कहा कि वो दोबारा छत्तीसगढ़ आना चाहेगी. फिल्म के निर्देशक अकुल त्रिपाठी ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के लोगों के सरल स्वभाव से प्रभावित हुए हैं और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता मिली.

See also  छुट्टियां मनाकर लौटते समय सूनसान होटल में ठहरी फैमिली, दीवार पर दिखी ऐसी चीज कि घबरा गए सभी | Family was shocked when they saw a picture of their son's in the hotel
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL