बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ हिना खान
हिना खान स्टेज थ्री बेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी का खुलासा किया था. उनकी हालत जानने के बाद एक्ट्रेस के फैन्स इमोशनल हो गए और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. खैर इतनी गंभीर बीमारी के बावजूद हिना खान लगातार काम रही हैं और इसका असर अपनी मेंटल हेल्थ पर नहीं पड़ने दिया है. वो रैंप वॉक करती हैं और इवेंट्स में भी शिरकत करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने अपनी हेल्थ को लेकर एक अपडेट दिया और बताया कि वो पहले से बेहतर हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का भी शुक्रिया अदा किया है.
न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने खुद को बहुत मजबूत व्यक्ति बताया और कहा कि वो इसके लिए खुद की पीठ थपथपाती हैं. हिना ने ये भी कहा कि वो अब ठीक हैं और लगातार पहले से बेहतर भी हो रही हैं.
बॉयफ्रेंड के लिए क्या बोलीं हिना खान
इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने कहा, “उन सबको थैंक यू जो इस मुश्किल घड़ी में मेरा सपोर्ट कर रहे हैं. मैं बहुत जिम्मेदार हूं और मैंने अपना ये गुण जिंदगी के उतार-चढ़ाव में हमेशा दिखाया है जब मेरे पिताजी का निधन हो गया था. लेकिन मुझे लगता है कि इस ताकत में मेरे परिवार और मेरे करीबियों की बड़ी भूमिका रही है.” बात करते वक्त हिना इमोशनल होकर बोलीं, “मेरे परिवार के लोग, मेरे पार्टनर रॉकी, मेरी मां, मेरा भाई, मेरे कजिन और रॉकी का परिवार मेरे आसपास रहता है. मैं मेरे आसपास रहने वाले लोगों से बहुत प्यार करती हूं. नजर न लगे! अल्हमदुलिल्लाह. वही प्यार है जो लगातार मुझे आगे बढ़ा रहा है. प्यार की बदौलत आज मैं वहां पहुंच पाई हूं, जहां मैं हूं.”
टीवी शो के सेट पर शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी
रॉकी के साथ हिना का रिश्ता उनके डेब्यू टीवी शो के सेट पर शुरू हुआ था और वो तब से एक साथ हैं. कैंसर जर्नी के दौरान रॉकी ने लगातार हिना खान का सपोर्ट किया है और हिना खान ने अक्सर उनके साथ होने के लिए आभार जताया है. हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज अपलोड किए थे, जिसमें वो रॉकी और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाती हुईं नजर आ रही थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिना खान अपनी आने वाली वेब सीरीज गृह लक्ष्मी में नजर आने वाली हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login