![Badass Ravikumar Record: 'बैडएस रविकुमार' से हिमेश रेशमिया ने अपनी ही 8 फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया Badass Ravikumar Record: 'बैडएस रविकुमार' से हिमेश रेशमिया ने अपनी ही 8 फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/himesh-reshammiya.jpg?w=1280)
हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर हिमेश की फिल्म की टक्कर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ से थी. पर बड़े स्टार्स के बच्चों की इस फिल्म को हिमेश रेशमिया ने तगड़ी पटखनी दे दी है. पर ऐसा नहीं है कि कमाई के मामले में ‘बैडएस रवि कुमार’ ने सिर्फ ‘लवयापा’ को ही पछाड़ा है, बल्कि पहले दिन हिमेश ने अपने ही सारे रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं.
हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड में बतौर संगीतकार शुरुआत की थी. उन्होंने सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में संगीत दिया था. इसके बाद जमीन फिल्म से बतौर प्लेबैक सिंगर काम शुरू किया. हिमेश ने साल 2007 में आप का सुरूर नाम से अपना पहला एल्बम निकाला, जो सुपरहिट रहा. उसी साल उन्होंने इसी नाम से ‘आप का सुरूर’ फिल्म भी बनाई और बतौर एक्टर डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें
हिमेश ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हिमेश की ‘बैडएस रवि कुमार’ ने ओपनिंग डे पर 3.52 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है, जबकि इसी के साथ आई ‘लवयापा’ ने सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. हिमेश ने ‘लवयापा’ को तो पछाड़ा ही, उन्होंने अपनी 8 फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. ये फिल्में हैं आपका सुरूर: द मूवी, कर्ज, रेडियो, कजरारे, दमादम, द एक्सपोज, तेरा सुरूर और हैप्पी हार्डी और हीर. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इन 8 फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग कर्ज (2.05 करोड़) को मिली था. अब उसका रिकॉर्ड टूट गया है.
‘बैडएस रवि कुमार’ कास्ट और डायरेक्टर
‘बैडएस रवि कुमार’ 90-80 के दशक में बनने वाली फिल्मों जैसी है. ऐसे में इस फिल्म का लोग भले ही मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन पसंद भई कर रहे हैं. फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, सनी लियोनी, जॉनी लीवर और राजेश शर्मा जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है. जिस तरह से फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि ये पहले वीकेंड में 9 से 10 करोड़ रुपये का बिज़नेस आसानी से कर सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login