फाइल फोटो
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों के लिए आज बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि इसके बाद ज्यादातर इलाकों का मौसम साफ होने की भी संभावना है. मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए पंजाब के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन पंजाब में ज्यादातर इलाकों का मौसम साफ रहा और बारिश नहीं हुई, हालांकि बादल जरूर छाए रहे. इसकी वजह अरब सागर से अरब सागर से आ रही हवाओं में नमी को बताया गया है.
पंजाब के जिन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. वहां पर धूप निकलती हुई नजर आई और तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. हालांकि बुधवार को पठानकोट में हल्की बारिश देखने को मिली थी, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. अब आज यहां मौसम साफ है और आने वाले पांच दिनों में भी मौसम साफ रहने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
नहीं बन रहा साइक्लोन
पंजाब के मोगा, फरीदकोट, नवांशहर, भटिंडा, अमृतसर में मौसम साफ है, हालांकि अगले हफ्ते मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हरियाणा के आसपास के इलाकों में बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि साइक्लोन नहीं पा रहा है, क्योंकि अरब सागर से आने वाली हवाओं में नमी है. ऐसे में पश्चिम विक्षोभ में नमी कम होने के चलते पंजाब में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं हो रही है.
मौसम शुष्क रहेगा
23 जनवरी के लिए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, शिमला एयरपोर्ट, सोलन, सुरेंद्रनगर, ऊना में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शिमला, बसपा, बुढ़िल, चांजु, डलहौजी, कसांग, कलपा, केलांग, कुठेर, संजय भाभा, खरचम, सौरांग, स्पीति में दो दिन बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां आज यानी गुरुवार को बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की संभावना है, लेकिन इसके बाद आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के भी ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login