अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने सोमवार को सेना के नेतृत्व के तरीके में बड़े पैमाने पर बदलाव के आदेश दिए हैं. जैसे ट्रंप आए दिन नए आदेशों से सबकों चौका रहे हैं, वैसे ही उन रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कर दिया है. हैगसेथ ने तहत सेना के सर्वोच्च रैंक वाले अधिकारियों की एक बड़ी संख्या में कटौती करने का फैसला किया है.
हेगसेथ ने अपने कदमों को बताते हुए एक ज्ञापन और वीडियो में कहा कि कटौती से चार सितारा जनरलों और एडमिरलों के रैंक में 20 फीसद की कटौती होगी और सेना के 800 से ज्यादा जनरलों और एडमिरलों में से 10 फीसद की कटौती होगी.
Introducing the Less Generals More GIs Policy. pic.twitter.com/bQLRL2MqSC
— Secretary of Defense Pete Hegseth (@SecDef) May 5, 2025
उनके इस आदेश में नेशनल गार्ड में जनरलों की संख्या में भी 20 फीसद की कटौती की बात कही गई है. हेगसेथ ने वीडियो संदेश में कहा, “यह कोई कट-फट कर मार डालने वाली कार्रवाई नहीं है. ज़्यादा जनरल और एडमिरल होने से ज़्यादा सफलता नहीं मिलती.” उनके इस कदम को फंड कट से भी जोड़ के देखा जा रहा है.
हाई रैंकिग अधिकारियों के खिलाफ हेगसेथ
हेगसेथ ने लंबे समय से हाई रैंकिंग अधिकारियों के खिलाफ रहे हैं और पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने संयुक्त चीफ चेयर सी.क्यू. ब्राउन और नौसेना के शीर्ष एडमिरल को तुरंत बर्खास्त कर दिया था.
पेंटागन ने अभी तक इन खास कटौतियों का विवरण नहीं दिया है, लेकिन नए प्रस्तावों में यूरोपीय और अफ्रीकी कमांड को कम करना शामिल है – दोनों को चार सितारा जनरलों द्वारा संचालित किया जाता है और उत्तरी और दक्षिणी कमांड को भी एक करने की बात प्रस्ताव में रखी गई है.
कब से लागू होगा नया प्रस्ताव
हेगसेथ ने अपने इस आदेश को ‘सबसे व्यापक समीक्षा’ बताया है. साथ ही इसकी तुलना 1986 में गोल्डवाटर निकोल्स डिफेंस रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट के नाम से जाने जाने वाले बिल से की है. अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ये बदलाव कबसे लागू होंगे, लेकिन हेगसेथ ने जल्द लागू करने की बात कही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login