• Tue. Feb 11th, 2025

RBI ने घटाया रेपो रेट लेकिन इस बड़े बैंक ने इतनी बढ़ा दी आपकी EMI, महंगा कर दिया लोन

ByCreator

Feb 10, 2025    150814 views     Online Now 137
RBI ने घटाया रेपो रेट लेकिन इस बड़े बैंक ने इतनी बढ़ा दी आपकी EMI, महंगा कर दिया लोन

HDFC Bank Loan Interest: अगर आप भी रिजर्व बैंक के रेपो रेट की कटौती के फैसले से खुश हो रहे हैं और सोच रहे हैं कि इस फैसले से आपकी लोन EMI कम हो जाएगी तो ये खबर आपको झटका दे सकती है. दरअसल, रिजर्व बैंक के रेपो रेट में कटौती के बावजूद भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने लोन महंगा कर दिया है, जिसका सीधा असर आपकी लोन EMI पर पड़ेगा.

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही थी कि इस ऐलान के बाद बैंक के लोन सस्ते हो जाएंगे. लेकिन देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने तो इस ऐलान के बाद चुपचाप लोन ही महंगा कर दिया.

बैंक ने बढ़ा दिया MCLR

एचडीएफसी बैंक ने कुछ पीरियड पर मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. गौर देने वाली बात है कि ये एमसीएलआर रेट सिर्फ ओवरनाइट पीरियड पर बढ़ाया गया है. पहले 9.15 फीसदी MCLR को बढ़ाकर 9.20 फीसदी कर दिया है. नई ब्याज दरें 7 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं.

ये हैं नए MCLR रेट्स

  • ओवरनाइट- MCLR 9.15 फीसदी से बढ़कर 9.20 फीसदी
  • एक महीने- MCLR 9.20 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)
  • तीन महीने- MCLR 9.30 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)
  • छह महीने- MCLR 9.40 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)
  • एक साल- MCLR 9.40 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)
  • 2 साल से अधिक पीरियड- 9.45 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)
  • 3 साल से अधिक पीरियड- 9.50 फीसदी (कोई बदलाव नहीं)
See also  नॉर्थ माली में अल्जीरियाई बॉर्डर के पास ड्रोन अटैक, 11 बच्चों समेत 21 नागरिकों की मौत - Hindi News | Drone attack near Algerian border in Mali 21 civilians including 11 children killed

कैसे तय होता है MCLR

बैंक एमसीएलआर को तय करते समय कई फैक्टर्स को ध्यान में रखते हैं. जैसे कि डिपॉजिट रेट, रेपो रेट, ऑपरेशनल कॉस्ट और कैश रिजर्व रेशो इन सब को बनाए रखने की कॉस्ट MCLR में शामिल होती है. जब भी रेपो रेट में बदलाव होता है तो बैंकों के MCLR रेट पर भी असर पड़ता है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन समेतसभी तरह के लोन की EMI पर दिखता है. ऐसे में अगर MCLR बढ़ता है तो पुराने ग्राहकों को लोन EMI पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं, इसके अलावा नया लोन भी ग्राहकों को महंगे रेट पर मिलता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL