श्रेयस तलपड़े (फाइल)
हरियाणा के सोनीपत में एक युवक ने मध्यप्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी के मालिकों, अधिकारियों और ब्रांड एंबेसडर्स पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. युवक ने सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की है.
जिले के हसनपुर गांव के रहने वाले पीड़ित विपुल ने बताया कि ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी का गठन बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत किया गया था. सोसायटी 16 सितंबर 2016 से मध्यप्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में काम कर रही थी. सोसायटी ने लोगों से फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और आरडी योजनाओं में पैसे जमा कराने के लिए आकर्षक ऑफर दिए थे. इसके बाद लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि उनकी मेच्योर मनी समय पर वापस दी जाएगी. जो ज्यादा निवेशकों को जोड़ेंगे उन लोगों को रिफरल बोनस भी मिलेगा. यह मॉडल मल्टी-लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) पर आधारित था. इस योजना में लोगों ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को जोड़ा.
विपुल ने बताया कि उसने लगभग एक हजार लोगों को इस सोसायटी से जोड़ा था. पहले तो सोसायटी ने नियमित रूप से भुगतान किया और सभी सुविधाएं दीं. 2023 के बाद सोसायटी की स्थिति बिगड़ने लगी. लोगों को अचानक प्रोत्साहन राशि और मेच्योर मनी का भुगतान रोक दिया गया. सोसायटी चलाने वाले अधिकारियों ने इसे ‘सिस्टम अपग्रेडेशन’ बताया. बाद में सोसायटी के मालिकों ने कम्यूनिकेशन ही बंद कर दिया. इससे लोग फंस गए.
मामला बढ़ने के बाद पीड़ित ने डीजीपी को शिकायत दी. एसीपी अजीत सिंह को जांच का जिम्मा दिया गया. जांच में कई अहम बातें सामने आईं हैं. जिसके बाद मुरथल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया है. जिनमें इंदौर के नरेंद्र नेगी, दुबई के समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परिक्षित पारसे, मुंबई के आरके शेट्टी, मुख्य ट्रेनर राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, हरियाणा के पप्पू शर्मा, चंडीगढ़ के आकाश श्रीवास्तव, चेस्ट ब्रांच अधिकारी रामकंवार झा, शबाबे हुसैन और ब्रांड एंबेसडर अभिनेता श्रेयस तलपडे व आलोक नाथ का नाम भी शामिल है. यह मामला अब जांच के दायरे में है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट- नितिन अंतिल / सोनीपत
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login