अयोध्या. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने 19 विधायक और 13 मंत्री के साथ आज अयोध्या पहुंचे. यहां वे रामलला के दर्शन करेंगे. सीएम सैनी ने कहा, “आज हमारे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में खुशहाली हो प्रदेश विकास में आगे बढ़े ऐसी कामना हम भगवान से करते हैं. आज हमें भगवान राम के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा.”
बता दें कि हरियाणा सरकार ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत राज्य से लोगों को अयोध्या भेजती है. इस योजना के तहत 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को अयोध्या, वाराणसी और अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि राज्य की बेजेपी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के बहुत सारे कार्य किए हैं.
इसे भी पढें – Paper Leak : अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- इतने एग्जाम रद्द करने से अच्छा है, ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए
सीएम सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र भी धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बन रहा है और पूरे देश से लोग यहां आते हैं. अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों की भी पर्यटन क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी ने 10 में पांच सीटों पर जीत हासिल की. ऐसे में बीजेपी को हरियाणा में नुकसान उठाना पड़ा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक