सावन के महीने में आने वाली हरियाली अमावस्या सिर्फ तीज-त्योहार नहीं, बल्कि जीवन को हरा-भरा करने का वह विशेष दिन है, जब प्रकृति और परमात्मा दोनों एक साथ प्रसन्न होते हैं. इस वर्ष यह शुभ दिन 24 जुलाई, गुरुवार को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन शिवजी की साधना और कुछ खास उपाय न केवल जल्दी फल देते हैं, बल्कि वर्षों से अटकी समस्याओं का अंत भी करते हैं.

हरियाली अमावस्या पर करें ये अचूक उपाय:
पैसे की तंगी या कर्ज से परेशान हैं?
शिवलिंग पर दूध, शहद और चावल मिलाकर अभिषेक करें और “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें. इससे आर्थिक संकट दूर होता है.
विवाह में बाधा या वैवाहिक जीवन में कलह?
रात को पीपल के नीचे दीपक जलाकर “ॐ नमः शिवाय” जप करें और दीपक की राख को सुबह बहते जल में प्रवाहित करें.
संतान प्राप्ति की इच्छा है?
बेलपत्र पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. यह संतान सुख की प्राप्ति में सहायक होता है.
नौकरी नहीं लग रही या प्रमोशन रुक गया है?
नींबू और सात लौंग लेकर ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं नमः शिवाय मंत्र बोलें और फिर उसे चौराहे पर छोड़ दें.
मानसिक तनाव या नकारात्मक ऊर्जा से घिरे हैं?
कपूर और घी का दीपक पूरे घर में घुमाएं और उत्तर-पूर्व में तुलसी का पौधा लगाएं.
पितृ दोष से मुक्ति चाहिए?
तिल, जल और पिंडदान के साथ ॐ पितृदेवाय नमः का जाप करें.
इस दिन को बनाएं और भी शुभ
हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण करें, शिव मंदिर जाएं, बेलपत्र चढ़ाएं और गरीबों को हरी सब्ज़ी या वस्त्र का दान करें.