• Thu. Sep 19th, 2024

दबाव में 71 लोगों को दिया जमीन का पट्टा! भ्रष्ट अफसरों पर योगी सरकार का चला चाबुक; दो और PCS सस्पेंड – Hindi News | Hardoi DM two pcs suspended lease scam issued to ineligible people

ByCreator

Sep 3, 2024    150831 views     Online Now 390
दबाव में 71 लोगों को दिया जमीन का पट्टा! भ्रष्ट अफसरों पर योगी सरकार का चला चाबुक; दो और PCS सस्पेंड

महिलाओं को सीएम योगी का बड़ा तोहफाImage Credit source: Deepak Gupta/HT via Getty Images

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जमीन के पट्टे का खेल सुर्खियों में रहा था. इस मामले में प्रशासन ने जानबूझकर 71 अपात्रों के नाम से पट्टा जारी किया था. मामला प्रकाश में आने के बाद डीएम हरदोई ने मामले की जांच कराई और उनकी ही जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन स्तर से आदेश जारी करते हुए दो पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें एक स्वाति शुक्ला फिलहाल फर्रुखाबाद में एडीएम न्यायिक की पोस्ट पर तैनात हैं तो दूसरे प्रतीत त्रिपाठी एटा में एसडीएम हैं. इस मामले में डीएम ने मामला प्रकाश में आने के साथ ही लेखपाल और कानूनगो को सस्पेंड कर दिया था.

हरदोई जिला प्रशासन के मुताबिक यहां पट्टे का खेल उस समय शुरू हुआ, जब स्वाति शुक्ला यहां एसडीएम थीं. उनके ट्रांसफर होने के बाद आए एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी ने भी इस खेल को जारी रखा. यहां लेखपाल और कानूनगो की रिपोर्ट पर इन अधिकारियों ने 71 अपात्र लोगों को जमीन का पट्टा जारी कर दिया. इस मामले में बवाल शुरू होने पर डीएम हरदोई ने मामले की जांच कराई और लगाए गए आरोपों की सत्यता प्रमाणित होने पर डीएम ने लेखपाल और कानूनगो को सस्पेंड कर दिया था.

पहले ही सस्पेंड हो चुके हैं लेखपाल कानूनगो

डीएम हरदोई ने इसी मामले में तत्कालीन दोनों एसडीएम के खिलाफ भी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा था. यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी संज्ञान में लाया गया था. अब सीएम के निर्देश पर शासन स्तर से जारी आदेश में इन दोनों अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन्हें तत्काल प्रभाव से राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है. इसी के साथ मामले में आगे की जांच की जिम्मेदारी मंडलायुक्त लखनऊ को दी गई है.

See also  धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट पर भारत ने अमेरिका को दिखाया आईना, कहा उनमें ताने बाने की समझ का अभाव | America religious freedom report biased driven by vote bank thinking India

ये भी पढ़ें

साल 2022-23 का है मामला

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक साल 2022-23 में हरदोई सदर तहसील की ग्राम पंचायत फरीदापुर में करीब 150 बीघे जमीन का पट्टा जारी किया गया था. कायदे से यह पट्टा भूमिहीन लोगों को जारी किया जाना था, जिससे वह कमा खा सकें. लेकिन जब शिकायत आने के बाद मामले की जांच कराई गया तो पता चला कि इसमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिनके पास पहले से खेतीहर जमीन है. मामले का खुलासा होने के बाद डीएम हरदोई ने उसी समय इन सभी पट्टों को शून्य घोषित कर दिया था.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL