• Thu. Jul 10th, 2025

Sunil Gavaskar Birthday: भारत के पहले बैटिंग हीरो, 76 के हुए गावस्कर की जिंदगी से जुड़ी सबसे खास बातें

ByCreator

Jul 9, 2025    150823 views     Online Now 408
Sunil Gavaskar Birthday: भारत के पहले बैटिंग हीरो, 76 के हुए गावस्कर की जिंदगी से जुड़ी सबसे खास बातें

सुनील गावस्कर का जन्मदिनImage Credit source: Getty Images

टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल इन दिनों इंग्लैंड में जमकर रन बरसा रहे हैं. विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट सीरीज में रन बनाना कभी भी आसान नहीं रहता लेकिन पिछले कुछ दशकों में हर बार एक न एक ऐसा भारतीय क्रिकेटर आया ही है, जिसने इसे संभव कर दिखाया. गिल से पहले विराट कोहली ये कमाल कर रहे थे और उनसे पहले सचिन तेंदुलकर. मगर सही मायनों में इसकी शुरुआत की थी ‘लिटिल मास्टर’ और भारत के पहले वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने.

सुनील गावस्कर की जिंदगी की खास बातें

भारतीय क्रिकेट में सफल बल्लेबाजों की पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले गावस्कर 10 जुलाई को 76 साल के हो गए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में एक वक्त सबसे ज्यादा रन और शतकों के रिकॉर्ड बनाने वाले गावस्कर के बारे में वैसे तो भारतीय फैंस बहुत कुछ जानते हैं लेकिन हर छोटी-बड़ी बात, हर फैन नहीं जानता और उनसे जुड़े ऐसे ही 50 खास तथ्य आपको यहां बताते हैं-

  1. सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई के एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था. मगर उनका परिवार एकदम अलग हो सकता था, अगर जन्म के समय अस्पताल में हुई गलती पकड़ी नहीं जाती.
  2. गावस्कर ने खुलासा किया था कि जिस अस्पताल में उनका जन्म हुआ था, वहां गलती से एक मछुआरा उन्हें अपना बच्चा समझकर ले गया था. मगर उनके मामा ने जैसे ही दूसरे बच्चे को देखा, वो समझ गए कि वो सुनील नहीं हैं और फिर मामला सुलझ पाया.
  3. उनके पिता का नाम मनोहर गावस्कर था, जो एक क्लब क्रिकेटर थे. इसलिए उनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर लिखा जाता है.
  4. सुनील गावस्कर के मामा, माधव मांत्री, पूर्व भारतीय टेस्ट विकेटकीपर थे, जिन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले थे.
  5. गावस्कर कभी भी क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे बल्कि उनका पहला प्यार तो कुश्ती थी. वो बड़े होकर एक पहलवान बनना चाहते थे और रेसलर मरुति वडार के फैन थे.
  6. मगर अपने मामा माधव मांत्री की भारतीय टीम की जर्सी से वो काफी प्रेरित हुए और फिर क्रिकेट ही उनका जीवन बन गया.
  7. यही कारण है कि गावस्कर की पढ़ाई भी मुंबई के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में हुई, जो अपनी क्रिकेट परंपराओं के सालों से मशहूर रहा है.
  8. छोटी उम्र से ही उन्हें बेस्ट क्रिकेटर बनने की आदत पड़ गई थी. तभी तो 1966 में स्कूल क्रिकेट में उन्होंने 246 (नॉट आउट), 222 और 85 रन बनाए और देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलबॉय क्रिकेटर चुने गए.
  9. दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बनने से पहले उन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट में दम दिखाया और 1966-67 में वजीर सुल्तान कोल्ट्स XI के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया.
  10. फिर 5 साल बाद 6 मार्च 1971 को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला और वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट डेब्यू किया.
  11. उस सीरीज में ही गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन कूट दिए, जो डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है और आज तक कायम है.
  12. सिर्फ इतना ही नहीं, उनके ये 774 रन एक टेस्ट सीरीज में भारत के किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन भी हैं.
  13. उनके इस प्रदर्शन की मदद से ही भारत ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी.
  14. गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले. वो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर थे.
  15. दाएं हाथ के बल्लेबाज गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने 1987 में ये रिकॉर्ड बनाया था. उनके नाम कुल 10,122 रन थे.
  16. अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 10,000 टेस्ट रन पूरे किए थे.
  17. सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि उनके नाम सबसे ज्यादा 34 टेस्ट शतक भी थे, जिस रिकॉर्ड को करीब 18 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने 2005 में तोड़ा.
  18. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टेस्ट शतक बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज का एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक हैं.
  19. गावस्कर ने 1983 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 236 (नाबाद) रन बनाए, जो उनका सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है.
  20. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1977-78 में गावस्कर ने लगातार तीन टेस्ट शतक बनाए थे.
  21. गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान में 221 रन बनाए थे और वहां ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय थे.
  22. 1971 की अपनी डेब्यू सीरीज में ही गावस्कर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 220 रन की पारी खेली थी, जो आज भी वहां किसी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर है.
  23. गावस्कर ने सबसे ज्यादा तीन बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए, जो एक भारतीय रिकॉर्ड है.
  24. उन्होंने 47 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की, लेकिन सिर्फ 9 में ही जीत दर्ज कर पाए, जबकि 8 में हार मिली. वहीं 30 ड्रॉ रहे.
  25. बतौर कप्तान उनका पहला टेस्ट मैच 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था.
  26. गावस्कर 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन ODI में उनका प्रदर्शन औसत रहा और सिर्फ 1 ही शतक उनके पूरे करियर में लगा.
  27. गावस्कर ने एकमात्र ODI शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया था, जो 1987 वर्ल्ड कप में आया था और तब टूर्नामेंट में भारत का सबसे तेज शतक था.
  28. अपने शतक से ज्यादा गावस्कर ODI क्रिकेट में अपनी सबसे धीमी पारी के लिए जाने जाते हैं. 1975 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों में 36* रन बनाए थे.
  29. अपने 125 टेस्ट में से गावस्कर ने 106 मैच लगातार खेले थे, जो उस समय वर्ल्ड रिकॉर्ड था.
  30. महान भारतीय बल्लेबाज ने अपने करियर में 4 बार (1976, 1978, 1979, 1983) एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए.
  31. पूरे करियर में रिकॉर्ड 34 शतक जमाने के बावजूद गावस्कर कभी भी लॉर्ड्स में टेस्ट शतक नहीं बना सके.
  32. उन्होंने ही सबसे पहले 1983 में 29 टेस्ट शतकों के साथ सर डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी और फिर उसे तोड़ा था.
  33. गावस्कर ने ज्यादातर करियर में बिना हेलमेट के ही बैटिंग की और कई घातक तेज गेंदबाजों का सामना किया. केवल अंतिम वर्षों में स्कल-कैप का उपयोग किया.
  34. शानदार करियर के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर तीन बार पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए थे.
  35. गावस्कर ने 1987 में पहले टेस्ट से और फिर वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लिया और फिर कमेंट्री में सफल करियर बनाया.
  36. ICC ने 2009 में हॉल ऑफ फेम की शुरुआत की और पहले ही साल शामिल किए गए खिलाड़ियों में गावस्कर का भी नाम था.
  37. 1980 में भारत सरकार की ओर से उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और BCCI की ओर से सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया.
  38. गावस्कर और उनके बाद 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज एलन बॉर्डर के नाम पर ही 1996 में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रखा गया, जो आज तक जारी है.
  39. सिर्फ रन ही नहीं, गावस्कर लिखने में भी माहिर थे और उन्होंने चार किताबें लिखीं – ‘सनी डेज’ (आत्मकथा), ‘आइडल्स’, ‘रन्स एन रुइन्स’, और ‘वन डे वंडर्स’.
  40. एक्टिंग में भी गावस्कर ने हाथ आजमाया और मराठी फिल्म ‘सावली प्रेमाची’ में मुख्य भूमिका निभाई. वहीं 1988 में हिंदी फिल्म ‘मालामाल’ में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए.
  41. अपने टेस्ट डेब्यू के 3 साल बाद ही गावस्कर ने 1974 में मार्शनील गावस्कर से शादी की, जिन्हें ‘पम्मी’ कहते हैं.
  42. उनका एकमात्र बेटा रोहन गावस्कर है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 ODI मैच खेले.
  43. गावस्कर महान वेस्टइंडीज कप्तान और बल्लेबाज रोहन कन्हाई के फैन थे और उनके नाम पर ही बेटे का नाम रोहन रखा.
  44. उनके नाम पर 2017 में अमेरिका के लुइसविल, केंटकी में ‘सुनील एम. गावस्कर क्रिकेट फील्ड’ का उद्घाटन हुआ.
  45. उनके करियर में कुछ मजेदार वाकये भी हुए, जिसमें 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अंपायर डिकी बर्ड से मैदान पर बाल कटवाना खास रहा.
  46. पाकिस्तान के खिलाफ खेलना उन्हें काफी पसंद था और उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज भी इसी देश के खिलाफ थी. मगर उससे पहले 1978-79 में पाकिस्तान दौरे पर तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए.
  47. लिटिल मास्टर ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 236 (नॉट आउट) रन बनाकर टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर का भारतीय रिकॉर्ड बनाया, जो लंबे समय तक रिकॉर्ड रहा.
  48. वो और टीम इंडिया में उनके सीनियर गुंडप्पा विश्वनाथ आपस में रिश्तेदार बन गए थे क्योंकि गावस्कर की छोटी बहन कविता की शादी विश्वनाथ से हुई.
  49. उनकी बहन नूतन अल्बीज क्रिकेट क्लब के लिए खेलीं और महिला क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव रहीं.
  50. वो भारत के लिए पहले वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और फिर 1987 तक उन्होंने लगातार 4 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
See also  बच्चे के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 30 लाख रुपए की है जरूरत, पिता ने लगाई लोगों से मदद की गुहार...

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL