• Tue. Jul 1st, 2025

गुजरात कांग्रेस ने 40 जिलों में घोषित किए नए अध्यक्ष, यहां देखें लिस्ट किसे कहां से मिली जिम्मेदारी

ByCreator

Jun 21, 2025    150836 views     Online Now 388
गुजरात कांग्रेस ने 40 जिलों में घोषित किए नए अध्यक्ष, यहां देखें लिस्ट किसे कहां से मिली जिम्मेदारी

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस पार्टी ने अब गुजरात में अपने संगठन में बदलाव की शुरुआत कर दी है. संगठन सृजन अभियान की कवायद के बाद राज्य के नए जिला एवं शहर प्रमुखों को ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अहमदाबाद शहर अध्यक्ष सोनल पटेल को बनाया है तो वहीं वडोदरा शहर और जिले में पुराने प्रमुखों को बरकरार रखा है. कुल मिलाकर पार्टी ने 40 जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है.

गुजरात कांग्रेस की तरफ से जारी की गई सूची में अध्यक्षों को रिपीट किया गया है, लेकिन एक अनुमान के तहत करीब 50 फीसदी ऐसे नाम हैं. जिन्हें पहली बार जिला/शहर अध्यक्ष का दायित्व मिला है. मतलब साफ है कि पार्टी अब पुराने और नए दोनों कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस आने वाले कुछ दिनों के भीतर इस अभियान के तहत अन्य राज्यों में भी जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान करेगी. इस अभियान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के पर्यवेक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

किसे कहां से मिली जिम्मेदारी?

  • अमरेली जिले में प्रताप दूधात
  • आणंद में अल्पेश पढियार
  • अरवल्ली में अरनूभाई पटेल
  • बनासकांठा जिले में गुलाब सिंह राजपूत
  • भरुच में राजेन्द्र सिंह राणा
  • भावनगर ग्रामीण में प्रवीण राठौड
  • भावनगर शहर में मनोहर सिंह (लालभा)
  • बोटाद में हिम्मत सिंह कटारिया
  • छोटाउदेपुर में शशिकांत राठवा
  • दाहोद में हर्षदभाई निनामा
  • डांग में स्नेहिल ठाकरे
  • देवभूमि द्वारका में पालभाई आंबलिया
  • गांधीनगर में अरविंद सिंह सोलंकी
  • गांधीनगर शहर में शक्ति पटेल

कांग्रेस के नए जिला एवं शहर अध्यक्षों की सूची

राजकोट शहर में डॉ.राजदीप सिंह जाडेजा, राजकोट ग्रामीण में हितेश वोहरा, साबरकांठा में रामभाई सोलंकी, सूरत ग्रामीण में आनंद चौधरी, सूरत शहर में विपुलभाई उधनावाला, सुरेन्द्रनगर में नौशाद सोलंकी, तापी में वैभवकुमार गामित, वडोदरा ग्रामीण में जसपाल सिंह पढियार, वडोदरा शहर में ऋत्विक जोशी और वलसाड में किशनभाई पटेल को अध्यक्ष बनाया गया है.

See also  केजरीवाल के जेल से लेकर जिन्ना, अफगानिस्तान और अखंड भारत का जिक्र... JPC की बैठक में जोरदार हंगामा - Hindi News | Jpc meeting second meet inclusion non muslims waqf board collectors powers Kerjriwal Jinna Walkout

गिर सोमनाथ में पुंजाभाई वंश, जामनगर शहर में वीरेन्द्र सिंह जाडेजा उर्फ दिग्गूभाई, जामनगर ग्रामीण में मनोज कथीरिया, जूनागढ़ शहर में मनोज जोशी, खेड़ा में कालू सिंह डाभी, कच्छ में वी के हुंबल, महीसागर में हर्षद पटेल, महेसाणा में बलदेवजी ठाकोर, मोरबी में किशोरभाई चिखलिया, नर्मदा में रंजीत सिंह तडवी, नवसारी में शैलेषभाई पटेल, पंचमहाल में चेतन सिंह परमार, पाटण में घेमरभाई पटेल, पोरबंदर में रामभाई मारू को पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नए अध्यक्षों की नियुक्ति पर क्या बोले वेणुगोपाल?

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्षों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. ये नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान के तहत एक गहन संगठनात्मक कवायद का परिणाम हैं. बूथ से लेकर जिला स्तर तक पार्टी संरचना को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू किए गए अभियान में पारदर्शी, समावेशी और विचारधारा आधारित नेतृत्व चयन पर ध्यान केंद्रित किया गया.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL