• Sat. Jul 27th, 2024

GT vs RR IPL 2023: गुजरात टाइटंस और राजस्थान के बीच आईपीएल का 23वां मुकाबला खेला गया. राजस्थान को गुजरात टाइटंस ने 178 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे राजस्थान ने 4 विकेट रहते ही जीत लिया. इस जीत के साथ राजस्थान ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में हेटमायर और संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला. दोनों ने मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली.

पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रनों का टारगेट राजस्थान के सामने रखा. इस दौरान मिलर ने 30 गेंदों पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. साथ ही गिल ने भी 34 गेंदों पर 45 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत काफी धीमे रही. राजस्थान की टीम ने शुरू के 2 ओवर में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गवां दिया. उसके बाद देवदत्त पडिकल और संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाते हुए कुछ बड़े शार्ट्स लगाए. लेकिन पडिकल तेजी से रन बनाने के चक्कर में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

हालांकि, उसके बाद संजू ने पारी को गति देती हुए हेटमायर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. हालांकि, संजू बड़ा शार्ट मारने के चक्कर में नूर अहमद की फिरकी में फंस गए. संजू ने मात्र 32 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल है. संजू के आउट होने के बाद हेटमायर और जुरेल ने पारी को बढ़ाते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन 19 वां ओवर लेकर आए शमी जुरेल को 18 रनों के निजी स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं अंत तक खेलते हुए हेटमायर ने 26 गेंदों पर 56 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं अश्विन ने 3 गेंदों पर महत्वपूर्ण 10 रनों का योगदान दिया. जिसके बदौलत राजस्थान ने जीत दर्ज की. गुजरात की ओर से शमी ने 3 विकेट चटकाए. वहीं राशिद के हाथ भी 2 सफलता लगी.

See also  नक्सलियों की नापाक हरकतः हथियारबंद माओवादियों ने मालगाड़ी को बनाया निशाना, ट्रेन रुकवाकर पायलट से छीनी वॉकी-टॉकी, बांटने के लिए दिए पॉम्पलेट बांधे बैनर...

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के लिए ओपनिंग करने आए ऋद्धिमान साहा पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. इसके बाद शुभमन गिल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच तालमेल की गड़बड़ी के चक्कर में साईं सुदर्शन 20 रनों पर रन आउट हो गए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 59 रनों की अहम साझेदारी की, लेकिन युजवेंद्र चहल ने उन्हें 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. एक छोर पर धीमी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल भी अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. गिल ने 34 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

अंतिम ओवरों में डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 46 रन बनाए और उनका साथ अभिनव मनोहर ने दिया. जिन्होंने 27 रनों का अहम योगदान दिया. इस तरह गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रनों का टारगेट राजस्थान के सामने रखा है. रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने 2 अहम विकेट अपने नाम किए. संदीप शर्मा के अलावा ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL