
गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा
बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा ने 80 के दशक में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं जिसके बाद वो सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन उसी समय उनकी लाइफ का सबसे बड़ा फैसला हुआ था और वो 80 के दशक में ही अपनी पहली संतान के पिता भी बने थे. शादी और बच्चे को समाज से उन्होंने छुपाया था, जिसके पीछे एक बड़ी वजह थी और इसके बारे में उनकी वाइफ सुनीता आहूजा ने ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया.
जूम टीवी के साथ सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट किया था और इस इंटरव्यू में सुनीता ने खुलकर बातें कीं. उसी दौरान उन्होंने बताया कि शादी के समय गोविंदा का शुरुआती करियर कैसा रहा और शादी के बाद 1 साल तक वो कैदी जैसे क्यों रहती थीं. गोविंदा ने उन्हें ऐसे रहने के लिए क्यों कहा था? सुनीता आहूजा ने इन सभी बातों को खुलकर बताया, आइए बताते हैं उनका जवाब क्या था?
गोविंदा ने सुनीता आहूजा को कैदी की तरह क्यों रखा था?
इस इंटरव्यू में सुनीता आहूजा से पूछा गया कि 80 के दशक में गोविंदा की कई फिल्में हिट हुई थीं और वो स्टार बन गए थे. लेकिन उसी दौर में आपने गोविंदा से शादी की थी तो कैसे मैनेज किया था सबकुछ और सुना है आप 1-2 साल तक तो सबसे छिपकर रहीं. क्या ये सब सच है? इसपर सुनीता आहूजा ने कहा था, ‘शादी के बाद 1 साल तक तो मैं बाहर ही नहीं आई. गोविंदा उस समय अच्छी फिल्में कर रहा था उसका नाम हो चुका था और उसे डर था कि अगर शादीशुदा होने की बात सामने आई तो उनका स्टारडम बनने से पहले खत्म हो जाएगा. मैं कैदियों की तरह एक कमरे के फ्लैट में रहती थी. जरा सोचो मैं खेलने-कूदने वाली बंदी एक कमरे के फ्लैट में कैद हो गई, लेकिन प्यार में इंसान ये सबकुछ आसानी से कर लेता है.’
‘लेकिन कुछ महीनों के बाद ही मैं प्रेग्नेंट हो गई तब मैं बहुत खुश हुई और गोविंदा से बोली कि अब तो तुझे बताना होगा सबको तो वो बोले, देखा जाएगा जो होगा. बाद में जब टीना पैदा हुई तब हमने अनाउंस किया कि गोविंदा शादीशुदा हैं और उन्हें बेटी हुई है.’ फिर सुनीता से पूछा गया कि टीना को पहली बार देखकर आपने कैसा महसूस किया था? इसपर सुनीता आहूजा ने कहा था, ओह माई गॉड मैं आपको क्या बताऊं, मुझे बच्चों से शुरू से ही बहुत प्यार रहा है. जब मैं 19 साल की थी तब मैंने टीना की डिलीवरी की जो नॉर्मल ही हुई थी.’
‘जब मैं होश में आई तो सबसे पहले अपने बच्चे के बारे में पूछा तो मुझसे कहा गया कि बेटी हुई है. और फिर उसे मेरे पास लाया गया और जब मैंने उसे पहली बार गोद में लिया तो मेरा कलेजा फट सा गया उसको देखकर, वो इतनी सुंदर थी, हेल्दी थी और अच्छे बाल थे, मैंने तुरंत कहा था कि इसे मैंने पैदा किया है (हंसते हुए) वैसे टीना आज भी वैसी ही डॉल जैसी है मेरे लिए. गोविंदा बहुत बहुत खुश था बच्ची को गोद में लेकर और फिर उसके बाद तो सबको पता चल गया था कि वो मैरिड है और अब बच्ची का बाप भी है.’
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login