उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज सुबह करीब 8 बजे बिछिया स्थित पीएसी कैंप में रिक्रूट महिला सिपाहियों ने हंगामा शुरू कर दिया. 600 महिला रिक्रूट सिपाही रोती और चिल्लाती हुई ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आ गई और ट्रेनिंग सेंटर में व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए रास्ते को जाम कर दिया. एक महिला रिक्रूट ने केंद्र के बाथरूम में कैमरे लगे होने की बात भी कही. उन लोगों ने कहा कि यहां पर 360 लड़कियों के रहने का इंतजाम है लेकिन 600 लड़कियां रह रही हैं. वहीं इस मामले में अब कार्रवाई हुई है. अधिकारियों के निर्देश पर ट्रनी महिला सिपाहियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. वहीं फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) को सस्पेंड कर दिया गया है.
महिला रिक्रूट सिपाहियों के हंगामा कि सूचना मिलते ही पुलिस अफसर के हाथ पैर फूलने लगे,आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा गोरखपुर में है और बुधवार को वह गोरखपुर पहुंच चुके हैं, हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर और ADG समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और महिला रिक्रूट को समझाया और उन्हें अंडर ट्रेनिंग सेंटर में भेजा.
PAC कैंप में CM कई परियोजनाओं का उद्घाटन
यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) को सस्पेंड कर दिया गया है. गुरुवार को सीएम योगी को पीएससी कैंपस में 252 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचकर महिला रिक्रूट सिपाहियों से बात की और उन्हें समझाया. वहीं इस मामले में आईजी पीएसी मध्य जोन प्रीतिंदर सिंह ने कैमरे की बात जांच में गलत पाई है. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में बिजली की समस्या को दूर कर दिया गया है. गोरखपुर में योर ट्रेनिंग सेंटर बिछिया स्थित पीएससी कैंपस में बना हुआ है. यूपी पुलिस की 60 हजार भर्ती में चयनित महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग 21 जुलाई से शुरू हो गई है.
गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएसी कैंप में जिन 600 महिला रिक्रूट महिला सिपहिया की ट्रेनिंग की जा रही है वह 26वीं वाहिनी पीएसी में नवनिर्मित 11 मंजिला बैरक टावर में की गई, इस टावर में डाइनिंग हॉल, लॉबी, किचन, रीक्रिएशन हाल, लिफ्ट और कई सुविधा उपलब्ध हैं.
ट्रेनी महिला सिपाहियों ने लगाया ये आरोप
ट्रेनी महिला सिपाहियों का आरोप था कि एक आरो मशीन से 600 लड़कियां पानी पी रही हैं. ट्रेनिंग सेंटर में 360 महिलाओं के रहने की व्यवस्था है, लेकिन 600 महिलाओं को रखा गया है. 30 लड़कियों के लिए चार पंखे लगें हैं, जब हम अपना पंखा लगाने को कह रहे हैं तो वह बिल आने की बात कह कर मना कर रहे हैं. वहीं एक महिला सिपाही ने कहा कि पूरी रात बिजली नहीं थी. यहां पर जनरेटर की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में सभी लड़कियों को जागकर रात काटनी पड़ती है. पीने के लिए केवल उन्हें आधा लीटर पानी मिलता है. बहुत ही कम क्षमता वाला RO मशीन लगा है, उन्होंने कहा कि खाने का इंतजाम भी अच्छा नहीं है.
क्या बोले अधिकारी?
पाक कमांडेंट आनंद कुमार ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करने आई महिला सिपाहियों ने कुछ समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की है, उसे दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक हाल में सीसीटीवी कैमरा लगा है. महिला सिपाहियों को डाउट था कि इस कमरे से बाथरूम के रास्ते की भी रिकॉर्डिंग हो रही है. सभी महिला सिपाहियों को सही बात बताई गई है. सीसीटीवी कैमरे को हटाया जा रहा है.
फिलहाल महिला सिपाहियों के हंगामा करने के बाद अधिकारियों द्वारा उन्हें समझा बूझकर ट्रेनिंग सेंटर में भेज दिया गया है. महिला सिपाहियों के अंदर जाने के बाद पाक कैंपस के मेंन गेट को बंद कर दिया गया है. किसी भी बाहरी शख्स को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login