
गूगल की फिर बढ़ी मुश्किलें
गूगल के लिए एक बार फिर मुश्किल बढ़ गई है. अमेरिका की एक अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाया कि Google ने ऑनलाइन विज्ञापन टेक्नोलॉजी के लिए दो बाजारों पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है. अलेक्जेंड्रिया, वर्जीनिया में अमेरिकी जिला न्यायाधीश लियोनी ब्रिनकेमा ने पब्लिशर एड सर्वर (publisher ad servers) और एड एक्सचेंज के मार्किट में “जानबूझकर एकाधिकार शक्ति हासिल करने और बनाए रखने” के लिए गूगल को दोषी ठहराया.
इसी के बाद एक संघीय न्यायाधीश ने गूगल को एक साल से भी कम समय में लगातार दूसरी बार अवैध एकाधिकारवादी (Illegal Monopolist) करार दिया है.
कोर्ट ने क्या कहा?
वर्जीनिया में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज लियोनी ब्रिंकेमा ने कहा कि गूगल कंपनी अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए अपनी कुछ ऑनलाइन मार्केटिंग टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर रही है, जिससे उसे 18 खरब अमेरिकी डॉलर की कीमत का इंटरनेट साम्राज्य खड़ा करने में मदद मिली है. इससे पहले अगस्त 2024 में कोर्ट ने गूगल के एकाधिकार को लेकर फैसला सुनाया था. इस फैसले में कहा गया था कि सर्च इंजन गूगल कंपटीशन और इनोवेशन को रोकने के लिए अपने ताकत का अवैध रूप से फायदा उठा रहा है.
एकाधिकार को लेकर ठहराया दोषी
जज ने कहा कि गूगल ने अपने पब्लिशर, विज्ञापन सर्वर और विज्ञापन एक्सचेंज को कन्ट्रैक्चूअल पॉलिसी और तकनीकी एकीकरण के जरिए से एक साथ बांध दिया है, जिससे कंपनी को इन दोनों बाजारों में अपना एकाधिकार बनाने का रास्ता मिला है.
गूगल ने क्या कहा?
गूगल के नियामक मामलों (Regulatory Affairs) के उपाध्यक्ष ली-ऐनी मुलहोलैंड ने कहा कि गूगल ने अब तक ऐसे आधे मामला जीत लिए हैं और वह दूसरे आधे केस में भी अपील करेगा. टेक दिग्गज का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि पब्लिशर के पास कई विकल्प हैं, लेकिन वो गूगल को ही चुनते हैं क्योंकि इसके विज्ञापन तकनीक उपकरण आसान, किफायती और प्रभावी हैं.
एआई के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे गूगल ने इन दोनों फैसलों को चुनौती देने का फैसला किया है. जानकारों के मुताबिक, ताजा मामले में अगली प्रक्रिया जुर्माना लगाना है, जिसके इस साल के अंत में या अगले वर्ष की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login