• Tue. Jul 1st, 2025

गूगल करा रहा फ्री में AI कोर्स, घर बैठे कर सकते हैं पढ़ाई, सर्टिफिकेट भी मिलेगा

ByCreator

Jun 15, 2025    150816 views     Online Now 463
गूगल करा रहा फ्री में AI कोर्स, घर बैठे कर सकते हैं पढ़ाई, सर्टिफिकेट भी मिलेगा

Google करा रहा फ्री में AI कोर्सImage Credit source: Getty Images/Pixabay

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में हर कोई अपनी जगह बनाना चाहता है, लेकिन AI सीखने के लिए न तो लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत है और न ही किसी बड़े शहर में जाने की मजबूरी. गूगल ने ऐसे कमाल के फ्री AI कोर्स शुरू किए हैं, जिन्हें कोई भी आम आदमी बगैर कंप्यूटर के भी कर सकता है. क्लास भी आप अपने मनचाहे वक्त में अटेंड कर सकते हैं. कोर्स पूरा करने के बाद गूगल सर्टिफिकेट भी देगा, जिसके आधार पर नौकरी भी पा सकते हैं.

कौन से AI कोर्स हैं बिल्कुल मुफ्त?

जेनरेटिव AI: यह कोर्स आपको बताएगा कि जेनरेटिव AI क्या है, जैसे ChatGPT या ऐसे AI जो नया कंटेंट बनाते हैं, कैसे काम करता है और इसे रोजमर्रा के काम में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बिल्कुल शुरुआती स्तर का कोर्स है. इसे पूरा करने में सिर्फ एक घंटा लगता है. यह कोर्स उन सभी के लिए है, जो AI की दुनिया में पहला कदम रखना चाहते हैं.

कैसे काम करते हैं AI मॉडल्स

AI मॉडल कैसे काम करते हैं, प्रॉम्प्ट कैसे लिखते हैं, यानी AI से काम कराने के लिए सही सवाल कैसे पूछें और AI का जिम्मेदारी से कैसे इस्तेमाल करें, ये सब सीख पाएंगे. यह उन सभी के लिए है, जो जेनरेटिव AI की गहरी समझ बनाना चाहते हैं.

बिजनेसमैन के लिए यह कोर्स बेस्ट

अगर आपका कोई छोटा-मोटा बिजनेस है या भविष्य में कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो गूगल की इस वर्कशॉप में सीखेंगे कि AI टूल्स का इस्तेमाल करके आप कैसे अपने काम को आसान बना सकते हैं, ग्राहकों से बेहतर तरीके से जुड़ सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.

See also  आज की ताजा खबर LIVE: आज ब्रुनेई की यात्रा पर रवाना होंगे पीएम मोदी - Hindi News | Aaj ki taaja khabar live updates latest news hindi samachar daily breaking 3rd september 2024

कहां से कैसे कर सकते हैं पढ़ाई?

इस कोर्स को आप सीधे गूगल की AI लर्निंग वेबसाइट पर ढूंढ़ सकते हैं. इस लिंक पर ai.google/learn-ai-skills/ या grow.google/ai/ क्लिक करके कोर्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां ये सारे कोर्स मिल जाएंगे.

कोर्स कैसे शुरू करें?

जब आप वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको अलग-अलग कोर्स दिखेंगे. जिस कोर्स को आप करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. आपको Learn more या Get started जैसा कोई बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें. कुछ कोर्स Coursera जैसी वेबसाइटों पर होस्ट किए गए हैं. वहां जाकर आपको एक मुफ्त अकाउंट बनाना होगा.

Coursera पर कोर्स के लिए एनरोल करते समय आपको Audit Mode या Free Enrollment का विकल्प चुनना होगा. इससे आपको कोर्स का सारा वीडियो कंटेंट, रीडिंग मटेरियल और अधिकतर क्विज बिना किसी फीस के मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: NEET UG 2025 में जिनके आए कम मार्क्स, वो क्या करें? चुन सकते हैं ये विकल्प

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL