लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। अब किसान पीएसएस यानि मूल्य समर्थन योजना के तहत दलहन और तिलहन की खरीद प्रकिया में घर बैठे शामिल हो सकते है। दो अप्रैल यानि आज से इस योजना की शुरूआत हो गई है। प्रदेश के किसान 30 जून तक अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं।
किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
नाफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि फसल उत्पादन वाले जिलों में पीसीएफ, पीसीयू, जैफेड व यूपीएसएस के माध्यम से क्रय केंद्र बनाए जा रहे हैं। तीन कार्य दिवसों के अंदर किसानों को भुगतान किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर 18002101222 पर संपर्क करके योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इस महत्वकांक्षी योजना को संचालित कर रहे हैं। नाफेड के प्रबंध निदेशक खुद इस पूरी योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
READ MORE : RSS-BJP की समन्वय बैठक संपन्न : जिला और तहसील स्तर पर होगा हिंदू सम्मेलन, अंबेडकर की छवियों में विविधता लाने पर हुई चर्चा
आवेदन करने से पहले किसान आधार से लिंक बैंक खाता और मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कर लें। ध्यान रहे कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर में नाम और पिता का नाम समान होना चाहिए। नहीं तो दिक्कत हो सकती है। पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद आसान है। यदि कुछ समझ नहीं आ रहा है तो किसान सुविधा केंद्र की सहायता ले सकते हैं।