
भारतीय थल सेना NCC कैडेट को सीधे लेफ्टिनेंट बनने का मौका दे रही है. इंडियन आर्मी ने 58वें NCC Special Entry 2025 के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है. इसमें रिक्त पदों की संख्या 76 है. जिसके बाद इस एंट्री के लिए आवेदन की प्रक्रिया इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2025 शाम 3 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.

बता दें कि इस कोर्स की शुरुआत अक्टूबर 2025 से होगी. अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार (जिसमें युद्ध में शहीद हुए जवानों के बच्चे भी शामिल हैं) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. NCC Special Entry स्कीम के जरिए एनसीसी कैडेटों को भारतीय सेना में शामिल होने का मौका तो मिलता है, साथ ही ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सीधे लेफ्टिनेंट पोस्ट पर नियुक्ति मिलती है. एनसीसी एंट्री 58 अक्टूबर 2025 पुरुष के लिए 70 और महिला के लिए 06 वैकेंसी हैं.
योग्यता
इंडियन आर्मी NCC Special Entry की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए. इसके साथ ही NCC की ‘सी’ प्रमाणपत्र परीक्षा में न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस भर्ती में केवल अविवाहित महिला, पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई/लॉगिन’ पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट लें.