देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. दो दिनों में सोने के दाम 540 रुपए कम हो चुके हैं. मंगलवार को गोल्ड की कीमत में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी. गोल्ड में गिरावट के प्रमुख कारण रुपए की दमदार वापसी, फेड रिजर्व के रेट कट को लेकर बयान है. जिसमें कहा गया है कि अभी उनका रेट करने का कोई इरादा नहीं है. जिसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट से लेकर भारतीय बाजारों में सोना सस्ता होता हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात तो ये है कि ट्रंप का टैरिफ थ्रेट भी गोल्ड पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.
सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 340 रुपए घटकर 87,960 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए की गिरावट के साथ 88,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 340 रुपए घटकर 87,560 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, बुधवार को चांदी की कीमत 600 रुपए बढ़कर 97,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
एमसीएक्स पर भी सस्ता हुआ सोना
वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सोना शाम 7 बजकर 25 मिनट पर 738 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 84,785 रुपए पर कारोबार कर रहा था. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम में 1,326 रुपए की गिरावट देखने को मिली और कीमतें 84,537 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गई थी. वैसे आज सोना गिरावट के साथ 84,926 रुपए पर ओपन हुआ था. चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में शाम 7.25 बजे 368 रुपए की गिरावट के साथर 94,200 रुपए पर कारोबार कर रही है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 928 रुपए की गिरावट देखी गई और दाम 93,640 रुपए पर आ गए थे. जबकि आज सुबह चांदी गिरावट के साथ 94,260 रुपए पर ओपन हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 26 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2,906.60 डॉलर प्रति औंस रह गया. एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.56 प्रतिशत गिरकर 32.14 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
क्या कह रहे हैं जानकार
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (कमोडिटी एंड करेंसी) विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों में कीमतों में कमजोरी आने के साथ सोने के मूल्य में गिरावट आई. एमसीएक्स में सोने में गिरावट कुछ अल्पकालिक दबाव का संकेत देती है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े ब्याज दर की प्रवृत्ति का आकलन करने में महत्वपूर्ण होंगे, जो सोने की चाल को प्रभावित कर सकते हैं. आंकड़ा आज जारी होगा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने में गिरावट आई, क्योंकि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष ब्याज दर में और कटौती की कोई तत्काल आवश्यकता नहीं होने का संकेत दिया है. इसके बाद ब्याज दर में आक्रामक कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं. पॉवेल ने कहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती करने में जल्दबाजी नहीं करेगा. उनकी टिप्पणियों के बाद, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि हुई, जिसका भी सोने की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login