रायपुर. रेलवे स्टेशन में तैनात एक आरक्षक ने आज एक महिला का जान बचा ली. दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर 5-6 पर आरक्षक सोनू कुमार की ड्यूटी लगी हुई थी, इस दौरान गाड़ी संख्या, 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 13.41 बजे प्लेटफॉर्म पर आई. फिर करीब 13.54 बजे जब गाड़ी रवाना होने लगी तो एक 22 वर्षीय युवती चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान वो फिसल गई.
युवती को फिसलता देख आरक्षक सोनू कुमार ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित निकालकर गाड़ी में चढ़ाया. जिसका सीसीटीवी फूटेज स्वतः स्पष्ट है.
देखिए वीडियो–
इसे भी पढ़ें :