कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ उसका पूरा परिवार आ गया है। महिला ने उस पर ब्लैकमेल कर साढ़े चार लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है।
युवती के खिलाफ मारपीट के आरोप
महिला आज बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंची और आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ शिकायत की। उसका कहना था कि युवती उसके पति की कुछ आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। उसने सायना खान पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाए और पुलिस के सामने वीडियो भी पेश किए।
पीड़िता बोली- पति के आपत्तिजनक फोटो दिखाकर कर रही 5 लाख की डिमांड
महिला ने कहा कि युवती उससे फिर से 5 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। पैसे न देने पर उसके पति की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है। पुलिस ने मामले में संबंधित थाने को जांच के निर्देश दिए हैं।
CSP ने दिए जांच के निर्देश
सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि जनसुनवाई में पीड़िता रेखा सेंधिया ने साइना खान नाम की युवती के खिलाफ आवेदन दिया है। जिसमें परेशान करने के आरोप लगाए हैं। मारपीट के वीडियो भी दिखाए। जिसके बाद संबंधित थाने को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह वीडियो पुलिस थाने में देने के लिए कहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों युवती ने देवेंद्र सोंधिया और उसकी पत्नी रेखा सोंधिया पर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का आरोप लगाया था। उसने इन्हें पति-पत्नी के रूप में रह रहे शातिर अपराधी बताया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X