• Wed. Jul 2nd, 2025

LIC पॉलिसी में मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख, जानें ये सुपरहिट योजना की पूरी डिटेल

ByCreator

Aug 7, 2023    150857 views     Online Now 386

LIC पॉलिसी में मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख : निवेश के लिहाज से कई बचत योजनाएं मार्केट में है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) अपने ग्राहकों के लिए कई फायदेमंद योजनाएं चलाती है, जिसमें हर उम्र के लोगों के लिए एक पॉलिसी है। इन्हीं में से एक है एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) । एलआईसी जीवन लाभ में सिक्योरिटी और सेविंग दोनों का फायदा मिलता है। इस योजना में निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी के समय एक बड़ा फंड मिलेगा।

LIC पॉलिसी में मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख


Get 54 lakhs on maturity in LIC policy

Get 54 lakhs on maturity in LIC policy

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की इस पॉलिसी में आपको हर महीने सिर्फ 7,572 रुपये की बचत करनी होगी। आप अपने भविष्य के लिए 54 लाख रुपये जोड़ सकते हैं। यह एक तय प्रीमियम भुगतान और नॉन लिंक्ड योजना है। यह एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) धारक की मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता भी देता है। इसके साथ ही अगर पॉलिसी धारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो उसे मोटी रकम मिलेगी। इस योजना के तहत निवेशकों को अपनी इच्छानुसार प्रीमियम की पैसा और पीरियड चुन सकता है।

Life Insurance Corporation मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख रुपये

इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 साल है। उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) लेता है, तो उसे प्रति माह 7,572 रुपये या प्रति दिन 252 रुपये का निवेश करना होगा। यानी सालाना 90,867 रुपये जमा होंगे। वह करीब 20 लाख रुपये जमा करेंगे।

See also  Sardaar Ji 3: भारत से दूरी, अब दिलजीत हानिया के पाकिस्तान में रिलीज करेंगे 'सरदार जी 3'

LIC पॉलिसी में मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख

LIC मैच्योरिटी पूरी होने के बाद पॉलिसी धारक को 54 लाख रुपये की रकम मिलेगी। अगर आप एलआईसी के लाइफ बेनिफिट में निवेश करते हैं तो एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) मैच्योरिटी पर आपको रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का फायदा भी दिया जाता है।

Life Insurance Corporation जीवन लाभ पॉलिसी के फायदे

इस योजना के तहत 8 साल से 59 साल तक का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) के तहत बीमा धारक 10, 13 और 16 साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं, जो 16 से 25 साल की मैच्योरिटी पर पैसा दिया जाएगा। 59 साल का व्यक्ति 16 साल के लिए बीमा पॉलिसी चुन सकता है, ताकि उसकी उम्र 75 साल से ज्यादा न हो। इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि के दौरान किसी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है। बीमा कंपनी बोनस के साथ-साथ नॉमिनी व्यक्ति को बीमा का फायदा देता है। डेथ बेनिफिट इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट माना जाता है।

Post Office TD या फिर बैंक FD , दोनों में से आप कहां लगा सकते हैं अपना पैसा

Related Post

2 महीने बाद डीके शिवकुमार बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री… कांग्रेस विधायक के दावे ने बढ़ाई टेंशन, मिल गया नोटिस
Bihar Morning News: आज रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे पटना, आज कांग्रेस कार्यालय में होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, आज राजद कार्यालय में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
शुद्ध देसी इंडियन लुक में भोजपुरी एक्ट्रेस ने ढाया कहर, इन तस्वीरों को देख आप भी हार जाएंगे दिल
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL