
करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है.Image Credit source: Getty Images
लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में जब 20 जून को टीम इंडिया कदम रखेगी तो नजरें नए कप्तान शुभमन गिल पर होंगी. सिर्फ इसलिए नहीं कि वो टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान हैं और पहली बार किसी मैच में टीम का नेतृत्व करेंगे. गिल पर भारतीय फैंस और एक्सपर्ट्स की नजरें इसलिए भी टिकी होंगी कि अपने पहले ही टेस्ट मैच में वो प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं. खास तौर पर करुण नायर को सीरीज की शुरुआत से ही मौका दिया जाता है या नहीं, ये हर कोई जानना चाहेगा. मगर इसके लिए 20 जून का इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि गिल से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि नायर को चांस दिया जाएगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के रवाना होने से पहले गुरुवार 5 जून को टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान शुभमन गिल और गौतम गंभीर ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. नया टेस्ट कप्तान बनने के बाद गिल पहली बार मीडिया के सामने आए थे और अपने विचार उन्होंने पत्रकारों के जरिए फैंस तक पहुंचाए. मगर गिल के अलावा इस दौरान हेड कोच गंभीर ने भी कुछ अहम सवालों के सधे हुए जवाब दिए और इसमें से ही एक सवाल करुण नायर को लेकर पूछा गया.
करुण नायर को 8 साल बाद टीम इंडिया से बुलावा मिला है और अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक भी जमाया. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में करुण के खेलने को लेकर सवाल स्वाभाविक था. जब ये सवाल आया तो गंभीर ने सीधे जवाब देने के बजाए इशारों में इरादे जाहिर कर दिए. गंभीर ने कहा, “करुण जैसे अनुभवी खिलाड़ी का होना हमेशा अच्छा रहता है क्योंकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी खेला है और बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं, अभी इंडिया ए के लिए दोहरा शतक भी जमाया है.”
#KarunNair has impressed one and all with his consistency, including head coach @GautamGambhir.
Given the opportunity, will he make the middle order his own?
WATCH ENGLAND LIONS vs IND A, FRI, 6 JUN, 3:30 PM ONWARDS, ON JIOHOTSTAR pic.twitter.com/wUW57B5kL6
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2025
गंभीर ने इसके आगे जो कहा, उससे संकेत मिल गए कि करुण को सीरीज की शुरुआत से ही मौके मिलेंगे. हेड कोच ने कहा, “ऐसी परिस्थितियों में खास तौर पर अच्छी फॉर्म वाले खिलाड़ियों का टीम में रहना अहम होता है. उनका अनुभव निश्चित रूप से हमारे काम आएगा और मुझे उम्मीद है कि वो दमदार प्रदर्शन कर पाएंगे.” अब अगर गंभीर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगा रहे हैं तो जाहिर तौर पर उसके लिए वो करुण को मौका देना ही चाहेंगे.
यानि माना जा सकता है कि हेडिंग्ले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में करुण शामिल होंगे. सवाल सिर्फ उनकी बैटिंग पोजिशन को लेकर रहेगा. इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के मुकाबले में करुण ने तीसरे नंबर पर आकर 204 रन की यादगार पारी खेली थी. वो पिछले एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ और इंग्लैंड की जमीन पर भी उनका प्रदर्शन दमदार ही रहा है. विदर्भ के लिए खेलने वाले कर्नाटक के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर में 4 बार 200 से ज्यादा रन की पारी खेली है, जिसमें से 3 बार इंग्लैंड या इंग्लैंड से जुड़ी टीमों के खिलाफ ही ऐसे स्कोर बनाए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login