• Thu. Apr 3rd, 2025

Gautam Adani Latest News: 5 कंपनियों की ऑडिट फर्मों पर शिकंजा, होने लगी जांच, बढ़ सकती है अडानी की मुश्किलें!

ByCreator

Oct 26, 2023    150858 views     Online Now 238

Gautam Adani Latest News: अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नियामक की जांच से गौतम अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों की ऑडिट फर्मों पर शिकंजा कस गया है. गौतम अडानी की कंपनियां काफी समय से अपना ऑडिट एक ऑडिट कंपनी से करा रही थीं, यह कंपनी भारत में अर्न्स्ट एंड यंग की सदस्य है.

अकाउंटिंग रेगुलेटर NFRA ने अब इसकी जांच शुरू कर दी है. लंबे समय तक अडानी ग्रुप से जुड़ी रही यह ऑडिटर कंपनी अब भारत के अकाउंटिंग रेगुलेटर की जांच के दायरे में है. इस संबंध में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अकाउंटिंग रेगुलेटर नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी ने भारत में अर्न्स्ट एंड यंग की सदस्य फर्म एसआर बटाली बोई के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि रेगुलेटर ने इस फर्म से अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों के ऑडिट से जुड़ी फाइलें और कम्युनिकेशंस की मांग की है. एसआर बाटली बोई से 2014 से अब तक कई जानकारियां मांगी गई हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि एनएफआरए जांच में कितना समय लगेगा और इसका क्या असर होगा. एनएफआरए और अडानी ग्रुप ने इस संबंध में ईमेल का जवाब नहीं दिया.

ऑडिटिंग कंपनी ने इस संबंध में पूछे गए सवालों का भी जवाब नहीं दिया. गौतम अडानी ग्रुप ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है और रिपोर्ट में किए गए दावों का खंडन किया है. अदाणी समूह ने एक बयान में कहा, “हम इस बात को दृढ़ता से खारिज करते हैं कि गौतम अदाणी समूह और उसके व्यवसाय ने नियमों और लेखांकन मानकों के अनुसार काम नहीं किया है. अदाणी समूह ने हमेशा सभी कानूनों और विनियमों के अनुपालन में अपना व्यवसाय संचालित किया है. अभी भी काम कर रहा है.”

See also  Messi Retirement News: मेसी का सपना हुआ पूरा, लियोनेल के संन्यास से फैंस को तगड़ा झटका, बोले- ये मेरा आख़िरी वर्ल्ड कप ! - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

एसआर बटाली बीओआई गौतम अदानी समूह की पांच सूचीबद्ध कंपनियों अदानी पावर, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी विल्मर और हाल ही में अधिग्रहीत सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स का ऑडिट करता है.

अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन का भी लगभग एक दशक तक एसआर बटाली बोर्ड द्वारा ऑडिट किया गया था. भारतीय कानून के अनुसार, विदेशी लेखा कंपनियों को देश में लेखा परीक्षक के रूप में पंजीकृत नहीं किया जा सकता है, यही कारण है कि विदेशी कंपनियां स्वतंत्र रूप से संचालित कंपनियों के माध्यम से भारत में काम करती हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL