
Free Fire Max Codes 13 March 2025: कोड्स दिलाएंगे फ्री गिफ्टImage Credit source: Free Fire MAX/Google Play Store
गरेना फ्री फायर मैक्स खेलने वाले प्लेयर्स के लिए हर रोज नए रिडीम कोड्स रिलीज किए जाते हैं. ये बैटल रॉयल गेम इसलिए भी प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है क्योंकि ये गेम बेहतरीन ग्राफिक्स और बढ़िया गेमप्ले एक्सपीरियंस के साथ आती है. 13 मार्च 2025 यानी आज के लेटेस्ट रिडीम कोड्स आप लोगों को फ्री बंडल, वेपन, स्किन और डायमंड्स जीतने में मदद कर सकते हैं.
Free Fire Max Latest Redeem Codes
- FFPURTQPFDZ9
- FF4MTXQPFDZ9
- FF6WN9QSFTHX
- FFSKTXVQF2NR
- FFDMNSW9KG2
- FFBYS2MQX9KM
- FVTCQK2MFNSK
- FPUS5XQ2TNZK
- GXFT7YNWTQSZ
Free Fire Max Codes को रिडीम करने का तरीका
कोड को रिडीम करने के लिए https://reward.ff.garena.com/en/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहला काम अकाउंट लॉग-इन का है क्योंकि बिना अकाउंट लॉग-इन किए आपका कोड रिडीम नहीं हो पाएगा.
लॉग-इन करने के लिए आप चाहें तो गूगल आईडी, एपल आईडी या फिर X आईडी के जरिए भी साइन-इन कर सकते हैं. साइन-इन करने के बाद आप लोगों को स्क्रीन पर कोड डालने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा. इस बॉक्स में कोड को दर्ज करें और फिर सबमिट दबाएं.
ये भी पढ़ें
ध्यान दें
रिडीम कोड्स की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे कि बिना देरी किए आपको कोड को रिडीम करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन कोड्स की भी अपनी एक लिमिट है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक कोड केवल 500 यूजर्स के लिए ही होता है. इसका मतलब अगर आपसे पहले 500 प्लेयर्स ने कोड को रिडीम कर लिया तो आपका चांस गया.
एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि रिवॉर्ड्स आपके गेम अकाउंट में रिफ्लेक्ट होने में 24 घंटे तक का समय ले सकते हैं. आपको रिवॉर्ड मिला है या नहीं,
ध्यान देने वाली बात यह है कि हर दिन ये लेटेस्ट कोड्स वन टाइम यूज के लिए ही उपलब्ध होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोड रिडीम करने के बाद रिवॉर्ड रिफ्लेक्ट होने में 24 घंटे तक का समय भी लग सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login