गेम चेंजर का बड़ा कमाल
साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े आ गए हैं. भारत में तो फिल्म ने ठीक-ठाक ओपनिंग की है लेकिन विदेशों में इस फिल्म का अलग ही भौकाल देखने को मिला है. फिल्म के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े साझा किए गए हैं जो चौंकाने वाले हैं. फिल्म ने एक ही दिन में कई बड़े रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर दिए हैं. आइये जानते हैं कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन गेम चेंजर ने क्या गुल खिलाया.
गेम चेंजर ने अपने एक्स पेज पर गेम चेंजर का पोस्टर शेयर किया है. इसी के साथ फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी भी साझा कर दी गई है. इसमें लिखा था- किंग के आगमन ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग देखने को मिली है. पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर में 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
भारत में कितना कमाया?
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 450 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में ओपनिंग डे पर अलग-अलग भाषाओं में कुल 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस कलेक्शन को ठीक ही कहा जा सकता है क्योंकि फिल्म बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. इसके अलावा फिल्म ने विदेशों में आश्चर्यचकित कमाई की है. ट्रेड एनिलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने भी इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े साझा किए हैं. उनके मुताबिक भी फिल्म 186 करोड़ कमा चुके हैं. मतलब कि फिल्म ने पहले दिन विदेश में 135 करोड़ का कलेक्शन किया है. अगर ऐसा है तब तो इस फिल्म में पहले दिन विदेश में कमाई करने के लिहाज से भी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और सबसे बड़ा रिकॉर्ड सेट किया है.
BREAKING: Game Changer POSTER ₹186 cr pic.twitter.com/B9WlKnLo85
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 11, 2025
शाहरुख-प्रभास के रिकॉर्ड्स हुए चकनाचूर
फिल्म से पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर वैश्विक स्तर पर इतना कमा ले जाएगी इस बारे में भी किसी ने सोचा नहीं था. ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आधार पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें पहला नंबर पुष्पा 2 का आता है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 274.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो अपने आप में एक मिसाल बन गया. इसके बाद RRR का नंबर आता है जिसने 223.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं तीसरा नंबर बाहुबली 2 का आता है जिसने 214.5 करोड़ कमाए थे.
ये भी पढ़ें- Fateh Review: साइबर क्राइम की जटिलता पर हीरोगिरी हुई हावी, एक डायरेक्टर के तौर पर कितने खरे उतरे सोनू सूद?
इन फिल्मों का रिकॉर्ड तो गेम चेंजर नहीं चेज कर पाई है. लेकिन इसके बाद प्रभास की कल्कि, यश की केजीएफ चैप्टर 2 और शाहरुख खान की जवान के ओपनिंग डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड इस फिल्म ने तोड़ दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म पहले वीकेंड में कितना बंटोर ले जाती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login