इसरो अध्यक्ष डॉ. वी नारायणन ने कहा कि 1962 में भारतीय अंतरिक्ष मिशन शुरू हुआ और अब हम गगनयान को अंजाम देने की दिशा में बढ़ रहे हैं. इस मौके पर डॉ. जितेंद्र सिंह, मंत्री और इसरो अध्यक्ष डॉ. वी नारायणन, गगनयान मिशन के सभी वैज्ञानिकों के साथ मौजूद रहे. पीएम ने 15 अगस्त 2018 में भारत के मानव मिशन की घोषणा की थी. गगनयान में क्रू स्केप सिस्टम है, ताकि क्रू सुरक्षित रहे. साथ ही इंटीग्रेटेड व्हीकल हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम है.
वी नारायणन ने कहा कि सभी प्रणोदन प्रणाली की ह्यूमेन रेटिंग तैयार है. उन्होंने बताया कि हमने चार गगन यात्री चुन लिए हैं और उनकी ट्रेनिंग विदेश और देश में चल रही है. तीन अनक्रू मिशन है और दो क्रूमिशन शामिल हैं. भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन को सरकार मंजूरी दे चुकी है. उन्होंने बताया कि कुल तीन मिशन हैं इसमें पहला मॉड्यूल 2028 में भेजेंगे. इसमें स्पेसडेक्स मिशन रोटेट कर रहा है. यहां दो डॉकिंग हो चुकी है. यह मिशन पूरी तरह सफल रहा है. चंद्रयान-4 में दो बार डॉकिंग और दो बार अनडॉकिंग की जाएगी. दो लॉन्च इसके लिए होंगे.
57 देश के प्रतिनिधि होंगे शामिल
वी नारायणन ने कहा कि विंग कमांडर राकेश शर्मा का अनुभव गगनयान मिशन में सबसे महत्वपूर्ण है. भारतीय अंतरिक्ष मिशन को जून के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की संभावना है. 7 से 9 मई को ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. यह यशोभूमि द्वारका में होगी. इसमें 57 देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे. दस एस्ट्रोनॉट भी इस कॉन्फ्रेंस में रहेंगे. भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे.
उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक्सिओम-4 मिशन के तहत जून के पहले सप्ताह वह स्पेस-X ड्रैगन यान से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरेंगे. यह मिशन 14 दिन चलेगा और इसमें वह माइक्रोग्रैविटी वातावरण में कई प्रयोग करेंगे. यह मिशन एक्सिओम स्पेस द्वारा आयोजित चौथी निजी अंतरिक्ष उड़ान होगी. लॉन्च की निर्धारित तिथि कि घोषणा जल्द की जाएगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login