नई दिल्ली. जी-20 (G-20) के दौरान नई दिल्ली एरिया के खान मार्केट, बंगाली मार्केट, कनॉट प्लेस, शंकर मार्केट समेत सभी बाजार तीन दिन तक बंद करने के फैसले से व्यापारी नाखुश हैं. उनका कहना है कि इन तीन दिन मार्केट बंद रहने से 300 से ज्यादा करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान है. नई दिल्ली ट्रेडर्स असोसिएशन के एक्जेक्यूटिव कमेटी का कहना है कि उम्मीद थी कि काफी उछाल आएगा. यह उम्मीद और बढ़ गई जब अधिकारियों ने कनॉट प्लेस का सौंदर्यीकरण करना शुरू किया.
लेकिन, कुछ दिन पहले जी-20 के दौरान तीन दिन तक मार्केट बंद करने के फैसले से व्यापारी काफी नाराज हैं. क्योंकि यह विकेंड का दिन है. इन दिनों मार्केट में काफी भीड़ होती है. लेकिन, अधिकारियों के फैसले से अब व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान होगा. वहीं, खान मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट का कहना है कि जी-20 को लेकर करीब दो महीने से व्यापारी तैयारी कर रहे थे. लेकिन, नई दिल्ली एरिया के सभी मार्केट बंद करने के फैसले से हमें काफी नुकसान होने का अनुमान है. सभी व्यापारी परेशान हैं.