
वाराणसी के पास के टूरिस्ट प्लेसImage Credit source: avni.maurya500
गर्मी का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है. चिलचिलाती गर्मी और धूप की वजह से लोग भी अक्सर ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां ठंडी हवाएं हों और गर्मी से राहत मिले. वहीं अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यहां के आस-पास भी कई ऐसी ठंडी जगहें हैं जहां आप कुछ पल सुकून के और बिना गर्मी के बिता सकते हैं . अगर आप वाराणसी में रहते हैं और उसके आसपास कोई खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस ढूंढ रहे हैं तो हम आपको आज इस आर्टिकल में उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
वाराणसी से कुछ ही घंटो दूर ये हिल स्टेशन किसी विदेश टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं लगते हैं. यहां आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलेंगे. हरियाली देखने को मिलेगी और खूबसूरत वॉटर फॉल का भी मजा ले सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए बताते हैं वो शानदार हिल स्टेशन जहां आप अपनी फैमिली, दोस्तों या अकेले भी जा सकते हैं और गर्मियों की छुट्टियां का मजा ले सकते हैं.
राजदरी और देवदारी झरने
अगर आपको सुंदर झरने यानी वॉटर फॉल्स देखने हैं तो आपके लिए राजदरी और देवदारी झरने एक आइडिया जगह हो सकती है. ये बेहद खूबसूरत है और घूमने के लिए एक शानदार जगह है. सबसे खास बात कि ये वाराणसी से मात्र 60 किमी दूर स्थित है. यहां आप झरने के आगे खड़े होकर बहुत सारी तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं. ये जगह फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है.
टांडा फॉल्स
टांडा फॉल्स मिर्जापुर में स्थित है जो वाराणसी से लगभग 75 किमी दूर है. ये जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है. अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको एक बार टांडा फॉल्स जरूर आना चाहिए. यहां आपका भीड़ -भाड़ से दूर कुछ पल सुकून के बिता सकते हैं और नेचर को बहुत करीब से देख सकते हैं.
सिरसी बांध
वाराणसी के आप सिर्फ नेचर का ही मजा नहीं ले सकते. बल्कि एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं. जी हां, वाराणसी से 98 किलोमीटर दूर स्थित सिरसी बांध ट्रैंकिग करने वालों के लिए एक दम परफेक्ट जगह है. यहां अगर आप अपनी फैमिली के साथ आ रहे हैं तो उनके साथ पिकनिक बना रहे हैं. वहीं अगर आप दोस्तों के साथ आ रहे हैं तो ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं.
लखनिया दरी झरना
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित लखनिया दरी झरना वाराणसी से करीब 55 किलोमीटर दूर है. ये झरना उत्तर प्रदेश के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है. ये झरना 150 मीटर की उंचाई से एक कुंड में गिरता है. बरसात के मौसम में जब ये झरना इतनी ऊंचाई से गिरता है तो इसका नजारा देखने का लायक होता है. इसे देख आप इसकी खूबसूरती में खो से जाएंगें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login