सुकमा. चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक इनामी समेत 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, ये सभी नक्सली विगत कई वर्षोंं से नक्सल संगठन में सक्रिय थे. गिरफ्तार नक्सलियों में से 3 नक्सली वर्ष 2014 में हुए मुठभेड़ में शामिल थे. इस मुठभेड़ में 14 जवान शहीद हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना के 2 अलग-अलग मामलों में एक जगह से 3 नक्सली और दूसरे जगह से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था. वहीं 3 नक्सली वर्ष 2014 में कसालपाड मुठभेड़ (14 जवान शहीद ) की घटना में शामिल थे.
तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी में जिला बल एसटीएफ और 208 वाहिनी कोबरा आसूचना शाखा की टीम का योगदान रहा और 1 नक्सली की गिरफ्तारी में जिला बल, 150, 241 वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प पिडमेल की टीम ने कार्रवाई की है.