
शेयर बाजार
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस हफ्ते भारतीय शेयर मार्केट में जोरदार खरीदारी की है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने 9 से 13 जून तक की अवधि में कुल 3,346.94 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. यह निवेश रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद बढ़े सकारात्मक निवेशक विश्वास का नतीजा माना जा रहा है. हालांकि, जून महीने में अब तक कुल मिलाकर विदेशी निवेशकों की ओर से शुद्ध बिकवाली देखी गई है.
हफ्ते की शुरुआत में, यानी 9 से 11 जून तक एफपीआई ने भारतीय इक्विटी में भारी निवेश किया, जिससे मार्केट में तेजी का माहौल बना. आरबीआई की दर कटौती ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया, क्योंकि इससे कंपनियों की उधारी लागत कम होने और आर्थिक गतिविधियों में तेजी की उम्मीद बढ़ी. लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इजरायल और ईरान के बीच भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशकों का मूड प्रभावित हुआ. इस दिन एफपीआई ने भारतीय शेयरों से 3,275.76 करोड़ रुपये की भारी निकासी की जिसके चलते हफ्ते का शुद्ध निवेश आंकड़ा सीमित रहा.
जून में हुई बिकवाली
पिछले कुछ महीनों के रुझान को देखें तो एफपीआई का निवेश उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मार्च में उन्होंने 3,973 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जबकि जनवरी और फरवरी में 78,027 करोड़ और 34,574 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची गई थी. इस हफ्ते की खरीदारी ने निवेशकों में कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन जून में अब तक कुल बिकवाली का रुझान बना हुआ है.
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि ग्लोबल इकोनॉमिक अनसर्टेनिटी और ग्लोबल पॉलिटिकल टेंशन के बीच एफपीआई का रुख सतर्क बना रहेगा. साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्लोबल ट्रेड पर प्रस्तावित टैरिफ नीतियों का असर भी भारतीय मार्केट पर पड़ सकता है. हालांकि, भारतीय शेयर मार्केट की मजबूत बुनियाद और आरबीआई की नीतियों से घरेलू निवेशकों का भरोसा कायम है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर वैश्विक तनाव कम होता है, तो एफपीआई की खरीदारी फिर से जोर पकड़ सकती है. फिलहाल, निवेशकों की नजर अगले हफ्ते के कारोबारी रुझानों और वैश्विक घटनाक्रमों पर टिकी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login