
ताजमहल. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घूमने आई चेक गणराज्य की महिला पर्यटक से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना तीन अप्रैल को हुई थी और पुलिस की गहन जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने पर्यटन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे शमशान घाट रोड पर टहलते समय उसके साथ छेड़छाड़ की गयी.
महिला को लत तरीके से छुआ
महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ और परेशान किया. ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कई टीमों तैनात की गईं.
सीसीटीवी फुटेज की जांच
उन्होंने बताया कि इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी और आरोपी को पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि महिला ने रविवार को आरोपी की पहचान की, जिसके बाद आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया.
विदेशी महिला ने क्या लगाया आरोप?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पर्यटक थाने में लिखित शिकायत में विदेशी महिला ने आरोप लगाया कि तीन अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे श्मशान घाट रोड पर टहलते समय उसे गलत तरीके से छुआ गया. उसे एक शख्स लगातार परेशान कर रहा था. फिलहाल पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सहायक पुलिस कमिश्नर (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि विदेशी महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इस मामले जांच के बाद आरोपी करण राठौर को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login