• Wed. Apr 2nd, 2025

Flood in Basti: यहां लोग खुद क्यों तोड़ रहे अपना आशियाना? हथौड़े के साथ चल रहा बुलडोजर – Hindi News | Flood in ghaghra river in basti causing erosion people demolition of own house in villages stwas

ByCreator

Aug 22, 2024    150850 views     Online Now 398

बस्ती जिले में घाघरा नदी इस समय कहर ढा रही है. नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कटान तेज हो गई है. नदी के कटान की दहशत का आलम यह है कि लोग अपने आशियाने को JCB लगाकर तोड़ रहे हैं. घर में लगी ईंट, दरवाजा और सामान को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहे हैं. लोग अपने-अपने घरों को तोड़कर सुरक्षित जगहों पर पलायन कर जाने को मजबूर हैं. नदी की कटान जमीन का सीना चीरकर अपने आगोश में ले रही है. आबादी के काफी करीब पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों को तोड़कर समान ले जा रहे हैं.

बस्ती सदर तहसील के कलवारी रामपुर तटबंध के किनारे बसे मईपुर, बदलापुरवा, महुआपार कला के मदरहवा गांव पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. घाघरा नदी कटान करते हुए गांव की दहलीज पर दस्तक दे चुकी है. कटान करते हुए बड़े-बड़े पेड़ों को ताश के पत्ते की तरह बहा ले जा रही है. अब नदी गांव के घरों के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है. गांव वालों को डर सता रहा है कि कहीं उनका घर नदी में न समा जाए. इसलिए अपने घरों को JCB लगाकर तोड़ रहे हैं और सारा समान सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं.

हजारों बीघा फसल हुई बर्बाद

गांव वालों का आरोप है कि जिला प्रशासन और बाढ़ खंड कटान को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. गांव वालों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है. गांव वालों ने रामजानकी मार्ग को जाम कर कटान से बचाने की प्रशासन से गुहार लगाई. बाढ़ की वजह से जहां हजारों बीघा खड़ी फसल बर्बाद हो गई तो वहीं अब बाढ़ का पानी घटने की वजह से कटान तेज हो गई है, जिसकी वजह से हजारों बीघा जमीन कट कर नदी में विलीन हो चुकी है.

See also  Old Note : अगर आपके पास है पुराने नोट, तो बेच कर कमाएं लाखों रुपये

DM रवीश गुप्ता ने दी जानकारी

DM रवीश गुप्ता ने बताया कि नदी का जलस्तर घटने की वजह से इस समय कटान तेज हो गई है. कटान करते हुए नदी मईपुर गांव के पास पहुंच गई है. कटान की वजह से जिनके आवास प्रभावित हुए हैं, उनको बाढ़ शरणालय में तत्काल भेजा गया है. राशन वितरण कराया गया है, जिनके आवास प्रभावित हुए हैं, उनको आवासीय पट्टा किया जा रहा है.

वहीं बाढ़ खंड के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के समय में तकनीकी रूप से व्यापक कार्य नहीं किया जा सकता. बाढ़ रोकने का व्यापक काम सूखे मौसम में किया जाता है. उस इलाके में ड्रेजिंग कराई गई थी, उसके बाद भी कटान हो रही है. बाढ़ खंड को निर्देश दिया गया है कि लोगों को राहत देने के लिए तात्कालिक रूप से जो छोटे काम किए जा सकते हैं, उसको करें, ताकि कटान को रोका जा सके.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL