• Tue. Jul 1st, 2025

नई जैसी रहेगी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी, बस इस तरह से रखें ख्याल

ByCreator

Jun 27, 2025    150829 views     Online Now 314
नई जैसी रहेगी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी, बस इस तरह से रखें ख्याल

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को स्टोर करने के टिप्स Image Credit source: Uma Shankar sharma/Moment/Getty Images

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी इस समय काफी ट्रेंड में है. ये ज्वेलरी हर किसी की जूलरी बॉक्स का हिसा बन रही है. ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न आउटफिट, यह ज्वेलरी हर लुक में चार चांद लगा देती है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि थोड़े समय बाद ही ज्वेलरी काली पड़ने लगती है, उस पर धूल, पसीने या नमी का असर नजर आने लगता है और उसकी चमक फीकी पड़ जाती है. नतीजा यह होता है कि आपकी फेवरेट ऑक्सीडाइज नेकलेस, झुमके या ब्रेसलेट कुछ ही हफ्तों में पुराने और बेकार लगने लगते हैं.

ऐसे में जरूरी है कि इन खास गहनों की सही तरीके से देखभाल की जाए. अगर आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को सही तरीके से स्टोर और साफ करें तो वो सालों तक नई जैसी बनी रह सकती है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को लंबे समय दत नया जैसा बनाए रखने के लिए उसकी देखभाल कैसे करें?

पहले जान लें ऑक्सीडाइज ज्वेलरी की खासियत

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी अपनी यूनिक बनावट, एंटीक फिनिश और ट्रेडिशनल लुक के लिए खास मानी जाती है. ये चांदी जैसे मेटल पर ऑक्सीडेशन प्रोसेस के जरिए तैयार की जाती है, जिससे इसे काला या स्लेटी रंग मिलता है. यही खासियत इसे एक अलग चार्म देती है, जो आम सोने-चांदी की चमकदार ज्वेलरी से बिल्कुल अलग होती है. खास बात ये है कि ऑक्सीडाइज ज्वेलरी इंडो-वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के लुक के साथ खूब जंचती है. भारी-भरकम नेकलेस से लेकर छोटे-छोटे झुमकों तक, यह ज्वेलरी हर उम्र की महिलाओं को पसंद आती है और अक्सर कम कीमत में स्टाइलिश लुक देती है. यही वजह है कि आजकल फैशन जगत में इसका क्रेज तेजी से बढ़ा है.

See also  ईरान-इजराइल युद्ध के बीच Trump ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से की मुलाकात

1. नमी और केमिकल्स से रखें दूरी

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को नमी, पसीना, परफ्यूम, हेयर स्प्रे और पानी से बचाकर रखे. ये तत्व इसकी चमक को फीका कर देते हैं और इसे जल्दी काला बना सकते हैं. पहनने से पहले स्किन ड्राय कर लें और मेकअप के बाद ही ज्वेलरी पहनें.

2. इस तरह करें स्टोर

हमेशा ज्वेलरी को एयरटाइट जिप लॉक बैग या बॉक्स में रखें. एक-दूसरे से टकराकर रंग खराब न हो, इसके लिए हर पीस को मुलायम कपड़े में लपेटें. सिलिका जेल पैकेट भी रख सकते हैं ताकि नमी न लगे.

3. नियमित सफाई से बनी रहेगी चमक

हर बार पहनने के बाद ज्वेलरी को सूखे और मुलायम कपड़े से हल्के हाथों पोंछें. अगर जरूरत हो तो टूथपेस्ट या बेकिंग सोडा से हल्की सफाई करें और पूरी तरह सूखाकर स्टोर करें.

4. मौसम और जगह का रखें ध्यान

बारिश, बहुत गर्मी या उमस वाले मौसम में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनने से बचें. जिम, किचन या बाथरूम जैसी जगहों पर भी इसे पहनना सही नहीं, इससे धातु पर असर पड़ता है.

5. समय-समय पर करें जांच और रिपेयर

अगर ज्वेलरी में रंग बदलता नजर आए या काला पड़ने लगे, तो उसे तुरंत साफ करें. जरूरत हो तो किसी ज्वेलरी एक्सपर्ट से पॉलिश या रिपेयर भी करवाएं ताकि उसकी उम्र बढ़े. इन तरीकों को अपना कर आप अपनी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को नया जैस बनाए रख सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  बारबाडोस से बड़ा अपडेट, टीम इंडिया की रवानगी में देरी, अब इस दिन भारत पहुंच सकती है रोहित एंड कंपनी | Team India departure from Barbados has been further delayed after T20 World Cup win
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL