• Tue. Jul 1st, 2025

बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बवाल, चुनाव आयोग से मिलेगा TMC डेलिगेशन

ByCreator

Jun 30, 2025    150810 views     Online Now 403
बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बवाल, चुनाव आयोग से मिलेगा TMC डेलिगेशन

चुनाव आयोग. (सांकेतिक तस्वीर)

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर मचे विवाद के बीच 5 सदस्यीय टीएमसी प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग से मिलेगा. वहीं बैठक के बाद हमारे नेता निर्वाचन सदन के गेट के बाहर मीडिया को जानकारी देंगे. इस बैठक में टीएमसी बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण और अन्य मुद्दों पर चिंता जताएगी.

ये नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल

  • कल्याण बनर्जी, सांसद और एआईटीसी संसदीय दल के मुख्य सचेतक
  • फिरहाद हकीम, विधायक एआईटीसी, कोलकाता के मेयर और एमआईसी
  • चंद्रिमा भट्टाचार्य, विधायक एआईटीसी और राज्य मंत्री
  • अरूप बिस्वास, विधायक एआईटीसी और एमआईसी
  • प्रकाश चिक बराइक, सांसद, राज्यसभा, एआईटीसी

क्यों जरूरी है विशेष पुनरीक्षण

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के कदम का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि कई अपात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र हासिल करने में सफल रहे हैं, क्योंकि यह प्रक्रिया 2004 से समय-समय पर नहीं की गयी थी. उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग जानबूझकर या अनजाने में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदाता पहचान पत्र अपने पास रखने में कामयाब हो गए और सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऐसे मामलों का पता लगाना असंभव है.

अपात्र व्यक्तियों का पहचान पत्र

अधिकारियों ने अपात्र व्यक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पात्रता संबंधी दस्तावेज भी आसानी से उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए, किसी मतदाता या राजनीतिक दल द्वारा की गई शिकायतों और आपत्तियों के मामले में, ऐसी शिकायतों की तर्कसंगत तरीके से जांच करना मुश्किल हो जाता है. कई लोग एक ही स्थान के सामान्य निवासी हैं और उन्होंने वहीं अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया, लेकिन वे जाने से पहले के अपने पुराने कार्ड को बनाए रखने में सफल हो गए हैं, जो एक अपराध है.

See also  क्या है 'जूते मारो आंदोलन'? शिवाजी की मूर्ति गिरने पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान, 1 सितंबर को MVA का मार्च - Hindi News | Joote maro Rally 1 September Maharashtra opposition mva shivaji statue collapse sindhudurga uddhav thackeray nana patole sharad pawar

सत्तारूढ़ दल को फायदा मिलने का आरोप

विपक्षी दलों का कहना है कि इस कवायद से वास्तविक मतदाता बिहार में अपने अधिकार से वंचित हो सकते हैं जिसका फायदा सत्तारूढ़ दल को मिल सकता है. साल 1952 से 2004 तक 52 वर्षों की अवधि में नौ बार पूरे देश में या अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न गहन संशोधनों के माध्यम से मतदाता सूचियां नए सिरे से तैयार की गईं. यानी औसतन लगभग हर छह साल में एक बार. हालांकि, पिछले 22 सालों में गहन पुनरीक्षण नहीं किया गया है.

मतदाता सूचियों की गहन समीक्षा

निर्वाचन आयोग इस साल बिहार से शुरुआत करते हुए छह राज्यों में मतदाता सूचियों की गहन समीक्षा करेगा ताकि जन्म स्थान की जांच करके विदेशी अवैध प्रवासियों को बाहर निकाला जा सके. बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने जा रहे हैं, जबकि पांच राज्यों, असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 में होने हैं. यह कदम, जिसे बाद में अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा, बांग्लादेश और म्यांमा सहित अवैध विदेशी प्रवासियों पर विभिन्न राज्यों में की गई कार्रवाई के मद्देनजर अहम है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL