• Thu. Sep 19th, 2024

पति ने बीच हाईवे पत्नी को कार से उतारा, बोला तू मेरी गाड़ी में बैठने लायक नहीं… चौंका देगी वजह | Firozabad husband dropped wife from vehicle in highway said You cannot sit in my car reason will surprise you stwtg

ByCreator

Aug 4, 2024    150836 views     Online Now 223
पति ने बीच हाईवे पत्नी को कार से उतारा, बोला- तू मेरी गाड़ी में बैठने लायक नहीं... चौंका देगी वजह

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुन कोई भी हैरान रह जाएगा. उसने बीच हाईवे पर कार रोकी. पत्नी से कहा- तुमको मेरी कार में बैठने का कोई हक नहीं. फिर बच्चे को साथ लेकर और पत्नी को वहीं पर अकेला छोड़ चला गया. मामला अरांव थानाक्षेत्र का है.

महिला ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला ने बताया- शादी के बाद से ही उसको अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान. पीड़िता बोली- मेरी शादी फरवरी 2020 में विकास सोलंकी पुत्र मुकेश सोलंकी निवासी कुलेसरा गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के साथ हुई थी. शादी में 12 लाख रुपये का खर्चा करने के बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए.

बताया- वो लोग मुझसे बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. पति विकास, ससुर मुकेश, सास सीमा देवी, ननद शीतल भाटी उसको आए दिन परेशान करते थे. मेरे साथ गाली गलौज की जाती थी और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था.

ये भी पढ़ें

ससुरालियों ने बदसलूकी की

विवाहिता का आरोप है कि एक जून को वह पति विकास के साथ बच्चे का इलाज कराने के लिए कार से डाक्टर के पास जा रही थी. खाजा के पास बीच हाईवे पर पति ने बच्चे को अपनी गोद में बैठा लिया और उसको कार से उतार दिया. कहा- तेरे बाप ने न तो गाड़ी दी और न रुपये. तू मेरी कार में बैठने लायक नहीं है. पत्नी का कहना है कि पति लंबे समय से दहेज की मांग कर रहा है. इसके बाद जब वो ससुराल वालों के पास गई तो वहां भी उससे बदसलूकी की गई. उसे धमकी दी गई कि वो कभी भी ससुराल न आए. इसके बाद महिला रोते-बिलखते मायके चली गई.

See also  सिर्फ 20,499 रूपए में Hero Splendor, बाइक खरीदने का

फिर यह मामला समझौता केंद्र के पास पहुंचा. वहां भी सुनवाई के लिए कोई नहीं पहुंचा. इसलिए विवाहिता ने पति समेत सभी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि महिला को न्याय जरूर मिलेगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL