
कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से बदनाम करने के लिए FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने इस बात की जानकारी साझा की. कामरा पर सोमवार को डोंबिवली पुलिस थाने में शिवसेना के एक पदाधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(2) के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर शिवसेना के अधिकारियों ने एक लिंक खोला जिसमें शिंदे के खिलाफ अपमानजनक वीडियो क्लिप थी. मालूम हो कि कामरा ने मुंबई के एक होटल के बेसमेंट में एक स्टूडियो में अपने शो के दौरान शिंदे को लक्ष्य करके अपने गद्दार कटाक्ष से विवाद खड़ा कर दिया जो 2022 में शिवसेना के विभाजन के संदर्भ में है. इस मामले में कुणाल के वकील ने पुलिस से समय मांगा है.
हो रहा है कुणाल कामरा का भारी विरोध
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कामरा की टिप्पणी और पैरोडी गाने के कारण शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हिंसक प्रतिक्रिया दी है और रविवार को उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की. मुंबई पुलिस ने कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना विधायक की शिकायत पर कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके अलावा उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था. इसके अलावा पुलिस ने खार इलाके में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के लिए 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस मामले में सोमवार को 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. लेकिन स्थानीय अदालत ने सभी को उसी दिन जमानत भी दे दी.
👀👀👀 pic.twitter.com/C5Bnn81p5E
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 25, 2025
कुणाल के वकील ने मांगा समय
एकनाथ शिंदे मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कुणाल के वकील ने पुलिस से वार्तालाप की है और उनसे 7 दिन का समय मांगा है. कुणाल को पुलिस ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था लेकिन कुणाल पहुंच नहीं सके. फिलहाल कुणाल के वकील ने पुलिस से समय देने का अनुरोध किया और पुलिस कानूनी सलाह लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. इसी बीच कुणाल ने मंगलवार के दिन शिवसेना के विरोध में एक और पैरोडी शेयर की है. ये हम होंगे कामियाब गाने के तर्ज पर है और इसमें कुणाल ने देश के मौजूदा हालात पर बात करते हुए राजनेताओं पर तंज कसा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login