FIDE Women’s World Cup 2025: भारत के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा करीब है। FIDE महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में अब दो भारतीय ग्रैंडमास्टर्स कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख आमने-सामने होंगी। गुरुवार को सेमीफाइनल के टाईब्रेकर मुकाबले में कोनेरू हम्पी ने चीन की ग्रैंडमास्टर ली टिंगजी को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जबकि दिव्या देशमुख ने चीन की ही तान झोंगयी को मात दी।

इस जीत के साथ न केवल भारत को पहली बार महिला विश्व कप का खिताब मिलेगा, बल्कि हम्पी और दिव्या दोनों ने अगले साल होने वाले वुमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
हम्पी ने दिखाया चैंपियन का जज्बा
सेमीफाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले दोनों क्लासिकल गेम्स ड्रॉ रहे, जिसके बाद रैपिड टाईब्रेकर में भी 1-1 की बराबरी हुई। इसके बाद 10-10 मिनट के दो और गेम हुए, जहां पहली बाजी हम्पी हार गईं। जिसके बाद हम्पी को वापसी की जरूरत थी और फिर हम्पी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अगला गेम जीत लिया।

तीसरे टाईब्रेकर सेट में हम्पी ने शतरंज के हर विभाग में ली टिंगजी को पीछे छोड़ते हुए पहला गेम जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम में भी तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दिव्या देशमुख की फाइनल में शानदार एंट्री
वहीं 18 वर्षीय दिव्या देशमुख ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में तान झोंगयी को हराया। दिव्या के आत्मविश्वास और रणनीति ने उन्हें उनके करियर के सबसे बड़े फाइनल तक पहुंचाया।
कब होगा फाइनल? (FIDE Women’s World Cup 2025)
फाइनल मुकाबला शनिवार, 26 जुलाई से शुरू होगा। पहला गेम 26 जुलाई को, दूसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा। अगर स्कोर बराबरी पर रहता है, तो 28 जुलाई को टाईब्रेकर खेला जाएगा।
क्या है इनाम? (FIDE Women’s World Cup 2025)
FIDE महिला विश्व कप विजेता को $50,000 (करीब ₹41.6 लाख) की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को $35,000 (करीब ₹29.1 लाख) मिलेंगे।
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login