
Feeding Birds on RoofImage Credit source: unsplash
Feeding Birds on Roof : आचार्य राकेश मोहन गौतम के अनुसार सदियों से ज्योतिष का आधार स्तंभ वैदिक ज्योतिष को ही माना जाता है, धीरे-धीरे ज्योतिष के एक या दो आधारों को लेकर तमाम नई नई शाखाएं विकसित हो गई, जिनका प्रभाव समग्र नहीं है. इसी प्रकार जानकारी में आया की छत पर दाना डालना राहु के प्रभाव को खराब करना है. यह विचार ज्योतिष की आधारभूत धारणा के विपरीत है.
मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. सृष्टि में निमित्त पशु-पक्षी, व्यक्ति सभी की सेवा कभी भी दोषों को जन्म नहीं दे सकती, वरन वो तो ग्रहों की अशुभता को कम करती है. पक्षियों को छत पर दाना डालना गृह मालिक के लिए शुभता ही लायेगा ऐसा करने से कभी भी राहु या कोई अन्य ग्रह पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ सकता. चाहे स्थान कोई भी, आप छत,बालकनी, खिड़की आंगन,अहाता,पार्क कहीं पर पक्षियों को दाना डालेंगे तो वो आपको शुभता और पुण्य ही प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें
पक्षियों को दाना डालने के शुभ फल
- कबूतरों को दाना डालना पुण्य का काम माना जाता है,ऐसा माना जाता है कि इससे ग्रह दोष मिटते हैं.
- इससे आपके कर्मों में सुधार होता है और सौभाग्य आकर्षित होता है.
- वहीं इससे आपका बुध और बृह्स्पति दोनों ही ग्रह मजबूत होते हैं, जिससे आपकी बुद्धि और व्यावसायिक समझ बेहतर होती है.
- पक्षियों को दाना डालने से नकारात्मकता दूर होती है.
- साथ ही वित्तीय संघर्ष और रिश्तों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
- इससे ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित किया जा सकता है.
- इससे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
इन बातों का ख्याल रखेंगे तो कुछ नहीं होगा अशुभ
- पक्षियों को दाना डालते समय एक बात का विशेष ख्याल रखें उस साथ की साफ सफाई का ध्यान रखें.
- पक्षियों के लिए खाने का ही नहीं पानी भी प्रबंध रखें.
- पक्षियों को दाना खिलाने का समय और स्थान उपयुक्त करें.हो सके तो सुबह और शाम को दाना डालें.
- पक्षियों के आहार के लिए क्या अनुकूल है वहीं दें.उदाहरण के लिए गर्मियों में पक्षियों को बाजरा डालना वर्जित है क्योंकि वो अधिक गर्मी प्रदान करता है जो पक्षियों को हानि पहुंचाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login