
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई.
अमेरिका में भारत से फरार होकर छिपे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने बड़ी कार्रवाई की है. एफबीआई और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कैलिफोर्निया के सैन जोक्विन काउंटी में एक छापेमारी के दौरान आठ भारतीय मूल के आरोपियों को अरेस्ट किया है.
11 जुलाई को सैन जोक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस की एजेंट यूनिट ने स्टॉकटन पुलिस, मंटेका पुलिस , स्टैनिस्लास काउंटी शेरिफ और एफबीआई की स्वाट टीम ने साथ मिलकर सैन जोक्विन काउंटी के 5 अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की. ये कार्रवाई एक गैंग से जुड़े किडनैपिंग और टॉर्चर केस के सिलसिले में की गई.
गिरफ्तार किए गए 8 आरोपी
- दिलप्रीत सिंह
- अर्शप्रीत सिंह
- अमृतपाल सिंह
- विशाल (पूरा नाम नहीं बताया गया)
- पवित्तर सिंह (मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी)
- गुरताज सिंह
- मनप्रीत रंधावा
- सरबजीत सिंह
इन सभी को सैन जोक्विन काउंटी जेल में गंभीर धाराओं में बंद किया गया है, जिनमें शामिल हैं:
- किडनैपिंग (अपहरण)
- टॉर्चर (यातना)
- फॉल्स इम्प्रिज़नमेंट (गलत तरीके से बंदी बनाना)
- साजिश रचना
- गवाह को डराना या धमकाना
- सेमी-ऑटोमैटिक हथियार से हमला
- आतंक फैलाने की धमकी देना
- गैंग एक्ट के तहत अतिरिक्त सज़ा
हथियारों से जुड़े आरोप भी लगे
- मशीन गन रखना
- अवैध असॉल्ट वेपन रखना
- हाई-कैपेसिटी मैगज़ीन बनाना और बेचना
- शॉर्ट-बैरल राइफल बनाना
- बिना रजिस्ट्रेशन वाला लोडेड हैंडगन रखना
पुलिस ने जब्त किए हथियार
- 5 पिस्टल (जिसमें एक पूरी तरह से ऑटोमैटिक Glock भी शामिल है)
- 1 असॉल्ट राइफल
- सैकड़ों गोलियां
- हाई-कैपेसिटी मैगज़ीन
- ₹15 लाख से ज़्यादा कैश (लगभग $15,000)
अपराधमुक्त माहौल देना प्रतिबद्धता
यह कार्रवाई FBI की समर हीट पहल के तहत की गई, जिसका मकसद देशभर में हिंसक अपराधियों और गैंग से जुड़े लोगों को पकड़ना है. FBI डायरेक्टर पटेल ने कहा है कि यह अभियान अमेरिका की जनता को सुरक्षित और अपराधमुक्त माहौल देने की उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. गिरफ्तार किए गए कथित खालिस्तान आतंकी औऱ गैंगस्टर का भारत से तालुक है. जो भारत की एजेंसियों के भी वांटेड हैं. और भारत मे भी कई बडी वारदातों को विदेशी धरती से अंजाम दिलवा चुके हैं.
FBI का भी मोस्ट वांटेड
गिरफ़्तार खालिस्तानी आतंकी पवित्तर सिंह, पवित्तर बटाला NIA के साथ साथ FBI का भी मोस्ट वांटेड है. पवित्तर सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का टॉप मोस्ट आतंकी तो है ही साथ ही लखबीर सिंह लांडा का बेहद करीबी है. उसके इशारे पर पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.
पिछले महीने 22 जून को NIA ने पवित्तर सिंह के करीबी जतिंदर जोती के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. इस चार्जशीट के मुताबिक़, जतिंदर जोती खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा और पवित्तर सिंह के इशारे पर पंजाब में खालिस्तानी ऑपरेटिव्स को हथियार मुहैया करवा रहा था.
NIA भी कर रही जांच
ये हथियार मध्यप्रदेश से हथियार तस्कर बलजीत सिंह राणा भाई सप्लाई करता था, जिनका इस्तेमाल पंजाब के अलग-अलग शहरों के खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया. ये सभी आपस में VPN के ज़रिए जुड़े हुए थे ताकि जांच एजेंसियां इन्हें पकड़ ना सकें. भारतीय जांच एजेंसियों को शक है कि पवित्तर सिंह के तार खालिस्तान आतंकी हरविंदर रिंदा से भी जुड़े हैं, जिसकी NIA जांच कर रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login