
फारूक अब्दुल्ला
ईरान और इजराइल के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच अब अमेरिका ने भी ईरान पर हमला कर उसके 3 परमाणु ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसको लेकर कांग्रेस नेता फारूक अब्दुल्ला का एक बयान सामने आया है.
अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस बात को लेकर निराश हूं, कि इन हमलों के बाद भी मुस्लिम दुनिया चुप है. उन्होंने कहा कि ईरान अपनी गर्दन कटवा लेगा लेकिन झुकेगा नहीं.
#WATCH | Srinagar | “I am disappointed that the Muslim world is silent. Today, Iran is in this condition, but tomorrow, it will be them who will be destroyed by the US. If they won’t wake up today, they must wait for their turn, “says National Conference chief Farooq Abdullah on pic.twitter.com/pLvbEcWWha
— ANI (@ANI) June 22, 2025
‘अमेरिका उनको भी खत्म कर देगा’
अब्दुल्ला ने कहा कि आज अमेरिका ईरान पर हमला कर रहा है और बाकी के मुस्लिम देश चुप हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि उनकी बारी भी आएगी. अमेरिका उन्हें भी खत्म कर देगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अभी हाल ही में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल को बुलाया था. उन्होंने कहा कि अमेरिका कभी भारत से दोस्ती दिखाता है तो कभी पाकिस्तान के करीब जाता है.इसके आगे उन्होंने कहा कि पता नहीं अमेरिका करना क्या चाहता है? उन्होंने मुस्लिम देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज अमेरिका ईरान पर हमला कर रहा है तो कल तुम्हारे देश पर भी हमला करेगा.
हजारों की संख्या में मारे जा रहे नागरिक
कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिका ने अपने निजी स्वार्थ के लिए गाजा पर हमले करवाए. उन्होंने कहा कि हमले कोई भी करवाए, लेकिन इस हमले में हजारों की संख्या में नागरिक ही मारे जा रहे हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि जो हाल गाजा का था, अब वही हाल ईरान का है. ईरान में ही हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं.
दोनों देश नहीं चाहते कि ईरान परमाणु बम बनाए
अब्दुल्ला ने कहा कि अमेरिका और इजराइल का हमेशा से यही इरादा रहा है कि वह ईरान को न्यूक्लियर बम नहीं बनने देगें. उन्होंने कहा कि आज के ट्रंप हमले से ये स्पष्ट हो गया कि दोनों देश यही चाहते है. इसलिए अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर ही हमला किया.
#WATCH | Srinagar | “…If they think that Iran will abandon its ambition, they are in a misconception. Iran remembers Karbala, and it thinks that it is the second Karbala. They will get their necks chopped off, but they won’t bow down,” says National Conference chief Farooq pic.twitter.com/TY3THoR8yi
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ईरान नहीं हटेगा पीछे
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर इजरायल और अमेरिका को लगता है कि उनकी तरफ से किए जा रहे हमलों से ईरान पीछे हट जाएगा, तो यह उनकी गलतफहमी है. उन्होंने कहा कि ईरान कर्बला को याद करता है, और उसे लगता है कि यह दूसरा कर्बला है. वो अपनी गर्दन कटवा देगा लेकिन झुकेगा नहीं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login