• Sun. Dec 22nd, 2024

न कोई विवाद, न आर्थिक तंगी… आखिर क्यों कर ली किसान पति पत्नी ने खुदकुशी? | Farmer couple commits suicide in farming land Police investigation MP Jabalpur stwn

ByCreator

Jul 29, 2024    150841 views     Online Now 433
न कोई विवाद, न आर्थिक तंगी... आखिर क्यों कर ली किसान पति-पत्नी ने खुदकुशी?

प्रतीकात्मक तस्वीर.

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के रसुइया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किसान दंपती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार को सामने आई जब बेटे ने खेत में बनी झोपड़ी में माता-पिता के शव फांसी के फंदे से लटके हुए देखे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शवों का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

एसडीओपी लोकेश डाबर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक दंपती की पहचान 55 वर्षीय दुलीचंद चौधरी और उनकी पत्नी 50 वर्षीय इलाइची बाई के रूप में की गई है. रविवार को दोनों अपने खेत पर काम करने के लिए गए थे, लेकिन जब वे रात तक घर नहीं लौटे, तो उनका बेटा चिंतित होकर उनकी तलाश में निकला. आस पड़ोस में पता करने के बाद जब दोनों का कहीं पता नहीं चला तो बेटा खेत पहुंचा. बेटे ने देखा कि माता-पिता दोनों झोपड़ी में लोहे की रॉड के सहारे फंदे से लटके हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही कटंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दंपती ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस विभिन्न दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है.

कोई दुश्मनी नहीं थी किसी से

दंपती के बेटे ने पुलिस को बताया कि परिवार में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था. किसी तरह की आर्थिक समस्या भी नहीं थी. इस दुखद घटना के पीछे का असली कारण पता फिलहाल जांच के बाद ही सामने आएगा. वही ग्रामीणों के अनुसार, दुली चौधरी और इलाइची बाई का व्यवहार सामान्य था. वे खेती-बाड़ी के काम में व्यस्त रहते थे. उनकी अचानक आत्महत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि दंपती मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के थे और उनके बीच किसी तरह का झगड़ा भी नहीं था.

See also  खबर का असर: 6 महीने से खाद्यान्न नहीं बांटने पर कार्रवाई, कलेक्टर ने राशन दुकान को किया निलंबित - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

जांच के बाद आएगी असली वजह

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सामान भी जब्त किया है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है. इस हृदयविदारक घटना ने न केवल मृतक के परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया. पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझ सकेगी.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL