• Sun. Dec 22nd, 2024

छुट्टियां मनाकर लौटते समय सूनसान होटल में ठहरी फैमिली, दीवार पर दिखी ऐसी चीज कि घबरा गए सभी | Family was shocked when they saw a picture of their son’s in the hotel

ByCreator

Jun 10, 2024    150831 views     Online Now 179
छुट्टियां मनाकर लौटते समय सूनसान होटल में ठहरी फैमिली, दीवार पर दिखी ऐसी चीज कि घबरा गए सभी

होटल का कॉरिडोर (फाइल फोटो)

समर वैकेशन्स होते ही कुछ लोग फैमिली को लेकर ट्रिप पर निकल पड़ते हैं. इस दौरान वे होटलों में स्टे करते हैं. लेकिन क्या हो, जब आप किसी होटल में ठहरें और वहां आपको घर के किसी मेंबर की हूबहू शक्ल वाली कोई तस्वीर दिख जाए. ब्रिटेन की एक फैमिली के उस वक्त होश फाख्ता हो गए, जब उन्होंने बेटे की शक्ल वाली एक पेंटिंग होटल की दीवार पर टंगी देखी.

जेनी स्टीवेन्सन ने बताया कि उनकी फैमिली स्की ट्रिप से लौटते समय एक एयरबीएनबी में ठहरी थी. उनका परिवार दो साल पहले ही ब्रिटेन से स्वीडन शिफ्ट हुआ था. यह उनकी पहली स्की ट्रिप थी. लेकिन वह जिस होटल में ठहरी थीं, वो भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर सूनसान जगह पर बना हुआ था. जेनी ने बताया कि जब उनकी फैमिली खाने के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठी, तभी दीवार पर टंगी एक पेंटिंग देखकर सभी दंग रह गए.

महिला के अनुसार, उसकी बेटी ने पेंटिंग की ओर इशारा करके कहा कि मां देखिए दीवार पर बार्नी की तस्वीर लगी हुई है. यह सुनकर जेनी चौंक गईं. इसके बाद जब उन्होंने पेंटिंग को गौर से देखा तो पाया कि वाकई में उसमें जो बच्ची थी उसकी शक्ल हूबहू उनके सात साल के बेटे बार्नी से मिल रही थी. इस घटना से जेनी और उनकी फैमिली बुरी तरह हिल गई, क्योंकि इस तरह का इत्तेफाक शायद ही देकने को मिलता है. इसके बाद उनके मन में कई अजीब सवाल उठने लगे.

जेनी ने बताया कि ‘फ्लावर्स इन द मीडो’ नाम की यह पेंटिंग स्वीडिश आर्टिस्ट कार्ल लार्सन ने बनाई थी. तस्वीर में एक बच्ची फूल लिए खड़ी है. महिला ने कहा, अगर उसके लंबे बालों को नजरअंदाज किया जाए तो वह बिल्कुल बार्नी जैसी दिख रही थी. बार्नी को भले ही यह सबकुछ मजेदार लगा, लेकिन कुछ समय के लिए जेनी और उनके पति घबरा जरूर गए थे.

See also  AK NEWS : आईईडी की चपेट में आकर महिला घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

ये थी वो पेंटिंग, जिसे देखकर घबरा गई फैमिली

Child Pic

पेंटिंग और महिला के बेटे बार्नी की तस्वीर. Pic Credit-@JennieStevenson

इसके बाद महिला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पेंटिंग और बेटे की तस्वीर शेयर करके लोगों को इस अजीब घटना के बारे में बताया. जेनी ने लिखा, ‘हम एक सूनसान होटल में ठहरे और वहां हमें बच्ची की यह पेंटिंग दिखी, जो बिल्कुल मेरे बेटे की तरह लग रही थी. उन्होंने बताया कि यह देखकर हम इतने घबरा गए कि बता नहीं सकते. उस रात सोते वक्त होटल में अजीब आवाजें भी सुनाई दीं. हमने दरवाजों को बंद करके किसी तरह रात गुजारी. अब हम सही सलामत घर में हैं.’

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL