• Sat. Jul 27th, 2024

eShram Card Payment Check : दिवाली के दिन श्रमिकों के खातें में आएँगे 1-1 हज़ार, ऐसे करें चेक

ByCreator

Oct 23, 2022    150818 views     Online Now 135

eShram Card Payment Check : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार यानि आज डेढ़ करोड़ श्रमिकों ( Labour ) को एक हजार रुपये की राशि भेजेगी ! राज्य में लेबर कार्ड ( Labour Card ) पंजीकृत श्रमिकों की कुल संख्या 50908745 करोड़ (पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745) है। इसमें से ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की संख्या 38160725 तथा बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की कुल संख्या 12748020 है। इनमें से प्रथम चरण में 1.5 के खाते में भरण-पोषण भत्ता भेजा जायेगा। करोड़ कर्मचारी।

eShram Card Payment Check

eShram Card Payment Check

e-Shram Card Payment Check

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही श्रमिकों ( Labour ) , रेहड़ी-पटरी वालों, रिक्शा चालकों, कुलियों, पुलदारों आदि को ऑनलाइन लेबर कार्ड ( Labour Card ) भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध करा चुके हैं। ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) धारकों को आर्थिक लाभ देने में उत्तर प्रदेश को देश का पहला राज्य बनाने का काम किया गया। जिसके बाद कई राज्यों ने योगी सरकार की व्यवस्था लागू भी कर दी।

500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से राज्य के 1.50 करोड़ श्रमिकों ( Labour ) को भरण-पोषण भत्ता देना शुरू करेंगे। इस लेबर कार्ड ( Labour Card ) में 500 रुपये प्रतिमाह की दर से दो माह के लिए एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इस तरह सरकार सोमवार को ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) धारक श्रमिकों और निर्माण श्रमिकों को कुल 1500 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेगी ।

eShram Card Payment Check

इसी योगी राज ने श्रमिकों ( Labour ) को भरण-पोषण भत्ता देकर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान दिलाने का कार्य किया था। क्योंकि योगी सरकार से पहले देश के किसी भी राज्य ने इस लेबर कार्ड ( Labour Card ) सिस्टम पर काम नहीं किया था ! हालांकि इसके बाद कई राज्यों ने इस ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) को अपने आप में लागू किया। योगी सरकार एक बार फिर महामारी में श्रमिकों और वंचितों के जीवन और आजीविका को बचाने का काम फिर से शुरू करने जा रही है !

See also  यहां बिकेंगे पुराने से पुराने नोट, कीमत भी मिलेंगी लाखों

वैश्विक महामारी से श्रमिक ( Labour ) वर्ग समेत समाज का हर वर्ग प्रभावित था । चूंकि दूसरी लहर पहले की तुलना में 30 से 50 गुना अधिक संक्रामक थी, इसलिए इसका प्रभाव वही रहा । इसके साथ ही यह भी सच है कि समाज का सबसे लेबर कार्ड ( Labour Card ) वंचित वर्ग, जिसके परिवार की आजीविका उसके मुखिया की दैनिक आय पर निर्भर है ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) , इस अभूतपूर्व और अप्रत्याशित महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ।

कौन कौन बनवा सकता है E Shram Card

इसमें सड़क किनारे विक्रेता, श्रमिक ( Labour ) , घुड़सवार, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल और सब्जी विक्रेता आदि शामिल हैं। इसके अलावा निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का एक बड़ा वर्ग है। महामारी के पहले संक्रमण के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे आकर लेबर कार्ड ( Labour Card ) धारकों की हर संभव मदद की थी. दूसरे चरण में भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। ट्रैक दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा/ई-रिक्शा आदि पारंपरिक श्रमिकों जैसे ड्राइवर, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई  आदि को रखरखाव ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) भत्ता प्रदान किया जाता था।

Labour Card पोर्टल से जुड़े 17 करोड़ से अधिक कार्यकर्ता

केंद्र सरकार की ओर से 4 महीने पहले शुरू किए गए ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 17 करोड़ को पार कर गई है । लेबर कार्ड ( Labour Card ) पोर्टल पर अब तक 17.05 करोड़ से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। इनमें युवा कार्यकर्ताओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। कुल पंजीकरण में से 61.27 प्रतिशत श्रमिक ( Labour ) 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के हैं।

See also  CG MORNING NEWS : प्रदेश में आज से स्कूल खुले, दिल्ली से लौटेंगे सीएम साय, मुख्यमंत्री निवास में मीसाबंदियों का होगा सम्मान, भाजपा प्रभारी नबीन BJP नेताओं के साथ करेंगे बैठक, राजधानी में आज….

E Shram Card Latest Update

वहीं,  ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) लाभार्थियों में ओबीसी में सबसे ज्यादा 44.48 फीसदी, इसके बाद सामान्य श्रेणी के श्रमिकों का 25.88 फीसदी है। जबकि सैक 22.26 फीसदी और एसटी 7.39 फीसदी है । अगर राज्यों की बात करें तो योगी सरकार द्वारा श्रमिकों को हर महीने 500 रुपये देने की घोषणा के बाद से पंजीकरण की बाढ़ आ गई है ! अब यहां लेबर कार्ड ( Labour Card ) बनाने वालों की संख्या 5 करोड़ 72 लाख को पार कर गई है । पश्चिम बंगाल 2.33 करोड़ श्रमिकों ( Labour ) के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर बिहार और चौथे नंबर पर ओडिशा है !

PM Kisan Yojana Status – Invalid OTP : देखें Invalid OTP के बिना Status, 12वीं किस्त मिली या नही

The post eShram Card Payment Check : दिवाली के दिन श्रमिकों के खातें में आएँगे 1-1 हज़ार, ऐसे करें चेक appeared first on achchhikhabar.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL