• Sun. Dec 22nd, 2024

EPFO ने शुरू किया 8.25% पर क्लेम का अप्रूवल लेना, अप्लाई करने से पहले जान लें डिटेल | EPFO started getting approval for claims at 8.25% know the details before applying

ByCreator

Jul 13, 2024    150864 views     Online Now 400

EPFO ने नए ब्याज दर पर क्लेम को अप्रुवल देना शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी पेंशन फंड बडी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. पेंशन फंड निकाय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर बताया कि अब तक ईपीएफओ ने 23.04 लाख से अधिक क्लेम का निपटारा किया गया है और मेंबर्स को 9,260 करोड़ रुपए की राशि वितरित की है, जिसमें नवीनतम घोषित ब्याज दर 8.25 प्रतिशत प्रति वर्ष शामिल है.

बता दें कि ईपीएफओ ने 10 फरवरी 2024 को 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दर तय की थी. पिछले वर्ष (2022-23) के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत थी, जबकि 2021-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी, जो 1977-78 के बाद सबसे कम है, जब ब्याज दर 8 प्रतिशत थी.

ब्याज दर ईपीएफओ की निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) द्वारा निर्धारित की जाती है. संशोधित दरों पर ब्याज, अधिसूचित होने के बाद से, वर्तमान और निवर्तमान सदस्यों को उनके अंतिम पीएफ निपटान में भुगतान किया जा रहा है, इस प्रकार 23,04,516 दावों के लिए कुल 9,260,40,35,488 रुपए है.

ये भी पढ़ें

ब्याज दर कैसे निर्धारित की जाती है

10 फरवरी, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में, सीबीटी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज की सिफारिश की. इसके बाद, प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय को भेजने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय को भेजा गया.

आखिरकार, वित्त मंत्रालय ने इस साल 6 मई को 8.25 प्रतिशत की दर को मंजूरी दे दी. इसके बाद, श्रम मंत्रालय द्वारा 24 मई, 2024 को पत्र संख्या R/11018/01/2023-SS-II के माध्यम से नवीनतम दर को अधिसूचित किया गया. दावों के निपटान और पीएफ खाते में ब्याज जमा करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों को भी इसकी सूचना दी गई.

See also  नवजोत सिंह सिद्धू का CM मान पर तंज, कहा- ''संतरा कितना भी बड़ा हो जाये, रहता टहनी के नीचे ही है'', विधायक जीवनजोत कौर ने किया पलटवार, कहा- 'अहंकार ने तुम्हारी बुद्धि भ्रष्ट कर दी है'

ऐसे कर सकते हैं चेक

  1. ऑफिशियल उमंग ऐप पर जाएं, लॉग इन करें और अपने मोबाइल डिवाइस पर अपनी EPF पासबुक एक्सेस कर लें.
  2. EPF इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और For Employees के ऑप्शन पर जाएं. Services टैब के अंतर्गत Member Passbook पर क्लिक करें. लॉग इन करने के लिए अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा को यूज करें. आपकी पासबुक रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के भीतर दिखाई देने लगेगी.
  3. एसएमएस सेवा का उपयोग करने के लिए 7738299899 पर EPFOHO UAN मैसेज भेजें.
  4. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर पासबुक डिटेल प्राप्त कर सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL