
England Announce Squad Lord’s Test PtiImage Credit source: PTI
‘बैजबॉल’ की धौंस और 600 रन का लक्ष्य हासिल करने जैसी बड़बोली बातें करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सारा दम उसके सबसे मजबूत किले में ही निकल गया. पिछले 58 साल से टीम इंडिया को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जीत से महरूम रखने वाली इंग्लैंड का ये किला आखिरकार ढह गया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन के विशालकाय अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इस करारी और शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने अगले टेस्ट मैच से पहले अपने स्क्वॉड में एक और खिलाड़ी को जोड़ लिया है. एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को स्क्वॉड में शामिल करने का ऐलान किया.
बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के 5वें दिन रविवार 6 जुलाई को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इस पूरे मैच में जहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाजवाब रही तो वहीं तेज गेंदबाजी भी हैरतअंगेज रही. वहीं इंग्लैंड दोनों ही मामलों में टीम इंडिया के सामने एकदम फिसड्डी साबित हुई. खास तौर पर उसकी गेंदबाजी सबसे ज्यादा निराशाजनक रही. जिस पिच पर आकाश दीप जैसे भारत के अनुभवहीन और युवा पेसर ने कहर बरपाया, वहां इंग्लैंड के गेंदबाज कई मैच खेलने के बावजूद एकदम बेअसर साबित हुए.
(खबर अपडेट हो रही है)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login